विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास,मेडल किया पक्का

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। 29 साल की विनेश फोगाट महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग के फाइनल में पहुंच चुकीं हैं। वह गोल्ड मेडल जीतने से अब सिर्फ एक जीत ही दूर हैं। विनेश फोगाट ने क्यूबा की यूस्नेलिस गुज़मान को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है.
सेमीफाइनल में उन्होंने एकतरफा अंदाज में अपनी क्यूबन प्रतिद्विंद्वी पहलवान को हराया। विनेश ओलंपिक में पहली बार 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही है। इससे पहले वह 53 किग्रा वर्ग में खेलती थी। विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़े खेल का पदक है। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, एशियाई खेल का खिताब, विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैम्पियनशिप के आठ पदक शामिल हैं। वह रियो और तोक्यो ओलंपिक में हालांकि पदक नहीं जीत सकी थी। 29 साल की विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय मैट से दूर बिताया था।.

Share this News...