मानगो पेयजल आपूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट में भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में जमकर प्रदर्शन

। तीन दिनों से जलापूर्ति नहीं होने के कारण मानगो समता नगर स्थित श्री श्री बिंदेश्वर शिव मंदिर का कलश यात्रा चार घंटे विलंब से निकला ।
जलापूर्ति जल्द शुरू नहीं हुई तो उपायुक्त कार्यालय में करेंगे प्रदर्शन =विकास सिंह
समता नगर और आसपास के इलाकों में विगत तीन दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है आज सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन समता नगर के श्री श्री बिंदेश्वर शिव मंदिर के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया था । समता नगर से स्वर्ण रेखा नदी दूर होने के कारण प्रातः 6:00 बजे महिलाओं को कलश लेकर स्वर्णरेखा नदी जाना तय हुआ था । लेकिन जलापूर्ति नहीं होने के कारण महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले से अवगत कराया विकास सिंह ने पेयजल आपूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट में जाकर प्रदर्शन कर जमकर बवाल काटा और मौके में उपस्थित अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर आज पानी सप्लाई नहीं किया गया तो कल उपायुक्त के कार्यालय में दल बल के साथ प्रदर्शन करेंगे । विकास सिंह ने फिल्टर प्लांट से कनीय अभियंता पंडित महतो से दूरभाष में बात कर जलापूर्ति नहीं होने का कारण को जाना कनीय अभियंता पंडित महतो ने बताया पाइप शिफ्टिंग कार्य के दौरान इंटरकनेक्शन समता नगर की ओर नहीं किया जा सका है जिसके चलते जलापूर्ति बाधित हो गई है पंडित महतो ने बताया कि बार-बार संवेदक को फोन करने में भी वह काम कछुए की चाल से भी धीरे गति से कर रहा है जिसके चलते जलापूर्ति बाधित हो गई है इसके साथ ही केबल बिछाने वाले संवेदक के द्वारा समता नगर के समीप पाइप को क्षतिग्रस्त दिया गया है जिसके चलते तीन दिनों से सप्लाई पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है विकास सिंह ने कनीय अभियंता को अविलंब पाइप दुरुस्त करने को कहते हुए कहा कि लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं सावन के पवित्र तीसरे सोमवार के दिन किसी के घर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाने के कारण लोगों को स्नान करने के लिए छः किलोमीटर दूर नदी में जाना पड़ा तब जाकर लोग कलश यात्रा की तैयारी में जुटे । विकास सिंह ने कहा कि आज अगर पानी की आपूर्ति नहीं सुनिश्चित की गई तो उपायुक्त के कार्यालय में कल दल बल के साथ प्रदर्शन किया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, धर्मेंद्र पांडे, मनोज यादव ,राजेश शर्मा, शिवप्रसाद, राम सिंह साहित बस्ती के लोग प्रदर्शन में शामिल थे ।

Share this News...