2015 में मानगों में हुए दंगे में भाजपा नेता विकास सिंह और विजय तिवारी को उच्च न्यायालय ने आज अग्रिम जमानत दे दी । आज से तीन माह पूर्व आधी रात को भाजपा नेता विकास सिंह के घर में पुलिस ने एक बड़े अपराधी की तरह छापामारी की थी घर की घंटी के साथ-साथ दरवाजे के कुंडी को क्षतिग्रस्त कर दिया था । फिर दूसरे दिन सुबह 12 घंटे के अंदर ही महिला बल के साथ पुनः जिला प्रशासन ने विकास सिंह के घर की सघन तलाशी ली गई ,लेकिन विकास सिंह घर में मौजूद नहीं थे । भाजपा नेता विकास सिंह की ओर से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रवीण शंकर दयाल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि मामला 2015 का है मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा चार्ज सीट भी जमा नहीं किया गया है 307 की धारा पुलिस ने लगाई है लेकिन किसी प्रकार की इंजुरी रिपोर्ट पुलिस ने जमा नहीं किया है विकास सिंह के खिलाफ किसी प्रकार का साक्ष्य भी पुलिस के पास नहीं है ऐसे में राजनीतिक दबाव में समाज सेवक विकास सिंह को पुलिस परेशान कर रही है बार-बार घर में दस्तक दे रही है जो सीधे उनके मान-सम्मान में घात कर रहा है । अधिवक्ता की बात सुनते हुए न्यायालय ने विकास सिंह और उनके साथी भाजपा नेता विजय तिवारी को अग्रिम जमानत दे दी ।