विजया ग्रीन अर्थ में गीता जयंती समारोह

गीता सत्संग समिति
जमशेदपुर : गीता सत्संग समिति द्वारा आज विजया ग्रीन अर्थ कॉलोनी परिसर में गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संपूर्ण गीता पाठ, गीता चर्चा एवं सामूहिक भोग का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. डा. नागेन्द्र सिंह, डीके सिंह, रमेश चंद्र तिवारी, एसएन झा, केपी सिंह एवं जय प्रकाश राय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गीता सत्संग समिति के कामाख्या नारायण प्रसाद, एसएन झा, डीके सिंह, एसके सिंह, जवाहर सिंह एवं ज्ञान शंकर सिंह ने करीब ढाई घंटे तक अनवरत संपूर्ण गीता पाठ किया. इसके बाद सामूहिक आरती हुई, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया.
कामाख्या नारायण प्रसाद ने गीता पर चर्चा की एवं इससे जुड़े पहलुओं को विस्तार से बताया. डा. नागेन्द्र सिंह व जय प्रकाश राय ने अपने संबोधन में आयोजकों का भार जताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में गीता के सार का अधिक से अधिक प्रसार होता है. एसके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Share this News...