विजया ग्रीन अर्थ कॉलोनी परिसर में गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

जमशेदपुर, 19 सितंबर : विजया ग्रीन अर्थ डिमना रोड मानगो कॉलोनी परिसर में आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. कॉलोनी के गेट के पास एक भव्य गणेश मंदिर स्थापित किया गया है. पिछले करीब दो दशकों से कॉलोनी के स्थापना के बाद से ही मंदिर बनाये जाने की चाहत कॉलोनीनिवासियों की थी. आज वह सपना साकार हुआ. विजया ग्रीन अर्थ फ्लैट ऑनर्स एसोसिएशन ने पूरे कॉलोनीवासियों के सहयोग से मंदिर निर्माण के लिये एक मंदिर कमिटी का गठन किया था. पिछले 29 जून को मंदिर का भूमिपूजन किया गया था. भुवनेश्वर के प्रख्यात उमा हैंडीक्राफ्ट के कारीगरों ने इस मंदिर एवं प्रतिमा का निर्माण किया और कॉलोनी परिसर में आकर इसे स्थापित किया. इन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कारीगरों ने संसद के नये भवन में भी कई आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया है.
आज आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुखय यजमान की भूमिका में डा. नागेन्द्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू सिंह रहे. बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी इस समारोह में शामिल हुए. कॉलोनी परिसर में हर साल गणेश पूजा, दुर्गापूजा, काली पूजा, सरस्वती पूजा, सामूहिक हवन आदि आयोजन भव्य रुप से होते रहे हैं मगर मंदिर की कमी सभी महसूस कर रहे थे. कॉलोनीवासियों के प्रयास से आज यह सपना साकार हो गया. आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामूहिक भोग का आयोजन किया गया. शाम के समय कॉलोनी की महिलाओं द्वारा सामूहिक भजन कार्यक्रम पेश किया गया जिससे पूरी कॉलोनी भक्तिभाव में डूब गई. उसके बाद आतिशबाजी की गई एवं सभी ने सामूहिक भोग प्रसाद रात्रि में ग्रहण किया.

Share this News...