जमशेदपुर, 1 सितंबर (रिपोर्टर) : बारीडीह स्थित विजया गार्डेन के 700 परिवार पिछले दो-तीन माह से अनियमिति जलापूर्ति से परेशान है. इस समस्या से विजया गार्डेन के फेज 1, 2 एवं 3 के सभी फ्लैटवासियों को जुझना पड़ रहा है. इसको लेकर आज फ्लैटवासियों ने परिसर में प्रदर्शन किया. यहां के निवासी डॉ एसके मित्रा ने बताया कि यहां 700 फैमिली रहते हंै. यहां पिछले 2-3 माह से अनियमित जलापूर्ति हो रही है. किसी दिन पानी की आपूर्ति ही नही होती है. जबकि कभी उसकी स्पीड कम रहती है. कभी कभी कम समय के लिए जलापूर्ति होने से पानी स्टॉक नही हो पाता है. इससे घर के सभी कार्य संपादित होने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
जुस्को के बेरुखी से परेशानी बढ़ी
बताया गया कि यहां जलापूर्ति जुस्को की ओर से की जाती है. यहां के सासाईटी व जुस्को के समझौता के तहत जलापूर्ति की जा रही है. परंतु पिछले दो-तीन माह से अनियमित जलापूर्ति की जा रही है. इसके बेरुखी से लोग त्रस्त है. लोगों ने बताया कि इसके लिए जुस्को समेत सोसाईटी के लोगों को भी बताया गया मांग की गयी कि जलापूर्ति नियमित करे. परंतु ढाक के तीन पात साबित हो रहे हंै.
आंदोलन पर बनेगी रणनीति
डॉ मित्रा ने बताया कि मांगे जल्द नही होने पर सभी प्लैटवासी मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसके लिए बहुत जल्द रणनीति बनायी जाएगी.
फोटो- लक्ष्मण विजया गार्डेन