विजयागार्डेन: देशभक्ति का दिखा जज्बा, कोरोना के प्रति किया जागरूक

विजयागार्डेन: देशभक्ति का दिखा जज्बा, कोरोना के प्रति किया जागरूक

जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बारीडीह स्थित विजया गार्डेन के सेंट्रल पूजा मैदान में विजया गार्डेन क्रिएटिव लेडीज ग्रुप की ओर से मंगलवार की शाम कोरोना जागरूकता पर कार्यशाला सह देशभक्ति पर आधारित ड्रेस व डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो तथा अतिथि के रूप में जिला परिषद की अध्यक्ष बुलू रानी, पत्रकार नवीन वर्मा उपस्थित थे. अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि कोरोना से निपटना आज विश्व की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि यह काफी संक्रामक व जानलेवा है. हालांकि इसके टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित वैक्सीन का उपयोग भारत के अलावा कई देशों में हो रहा है, जो हमारे लिये गर्व की बात है. फिर भी हमें हर वक्त जागरूक रहकर इसके संक्रमण से बचने की जरूरत है. जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी ने भी सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया. कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित ड्रेस व डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में सोसाइटी के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगी बच्चों ने महान स्वतंत्रता सेनानियों की वेश-भूषा व उनके हावभाव प्रदर्शित कर उपस्थित दर्शकों की तालियां बटोरीं. इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ग्रुप की संयोजिका प्रियंका वर्मा की देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप की रेशमी, शिखा, रीतू, मीता, ज्योत्सना और वीणा ने अहम भूमिका निभायी.

Share this News...