सभी छह विधान सभा सीटों पर विद्युत महतो ने बनाई बढत, जमशेदपुर पूर्वी में 1.04 लाख की लीड

जमशेदपुर, 4 जून (रिपोर्टर) : जमशेदपुर संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने जहां गत लोकसभा चुनाव (2019) से 40 हजार से भी अधिक मत लाकर नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं इस सीट से हैट्रिक जीत नहीं होने का मिथक भी तोड़ा. अबतक कोई भी प्रत्याशी इस सीट से लगातार तीसरी बार सांसद नहीं बन पाये थे. आज घोषित परिणाम में जहां विद्युत महतो को कुल 7,26,174 वोट मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के समीर महंती को मात्र 4,66,392 वोट से ही संतोष करना पड़ा. इसतरह भाजपा प्रत्याशी ने 2,59,782 मतों से विजेता घोषित किये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने श्री महतो को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
इसके पूर्व को-ऑपरेटिव कॉलेज में बने मतगणना केन्द्र के बाहर सिर्फ दो पार्टी, भाजपा व इंडी गठबंधन (झामुमो-कांग्रेस) द्वारा कार्यकर्ताओं के बैठने के लिये टेंट बनाया गया था. सुबह से ही वहां कार्यकर्ता जुटने लगे थे. हालांकि इसबार जिला प्रशासन द्वारा निर्मल गेस्ट हाउस के समीप ड्रॉप गेट लगाकर बिना पासवाले व्यक्तियों के वाहनों की आवाजाही पर रो लगा दी थी. इसकारण उक्त मार्ग मेें काफी राहत रही. वैसे तो ही भाजपा के विद्युत महतो प्रथम राउंड से ही बढ़त बनाकर रखा, जो अंतिम राउंड तक जारी रहा. जैसे जैसे विद्युत महतो के मत बढ़ते गये, भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश भी बढ़ते गये. अपराह्न 4 बजे के बाद से भाजपा के टेंट के बाहर पटाखे फोडक़र व ढोल बजाकर कार्यकर्ता खुशी मनाने लगे. इस दौरान वे नारेबाजी भी करते रहे. कुछ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कटआउट लेकर भी अपनी खुशी का इजहार करते नजर आये.

‘विशेष क्षेत्र’ की ईवीएम खुलने की आस में बैठे रहे कार्यकर्ता
मतगणना क्षेत्र के बाहर झामुमो-कांग्रेस द्वारा बनाये गये टेंट में मौजूद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता देर शाम तक वहां जमे रहे. हालांकि इसमें से अधिकतर कार्यकर्ता अंतिम दौर में एक ‘विशेष क्षेत्र’ की ईवीएम खुलने का इंतजार करते रहे. उनका मानना था कि उक्त क्षेत्र की ईवीएम खुलने से वे न सिर्फ जीत का अंतर पाटेंगे बल्कि अपनी दमदार जीत दर्ज करने में सफल होंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मायूस होकर शाम 5 बजे के बाद वे धीरे-धीरे अपनी घर की ओर लौटते नजर आये.

सभी विधानसभा में विद्युत को मिली बढ़त
पूर्वी में रिकॉर्ड 1.04 लाख से लीड
भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो का जादू मतदाताओं पर ऐसा चला कि संसदीय सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी छह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने बढ़त बना ली. इसमें सर्वाधिक जमशेदपुर पूर्वी से बढ़त मिली. यहां भाजपा 1.04 लाख मतों से आगे रही. ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में भी पूर्वी सीट से भाजपो को 1.02 लाख की बढ़त मिली थी. सभी छह विधानसभा की तुलनात्मक बात करें तो विद्युत महतो को सबसे कम घाटशिला विस से बढ़त मिली. यहां मात्र 795 मतों से भाजपा आगे रही. विधानसभावार आंकड़ों (ईवीएम) का विस्तृत ब्यौरा
विधानसभा विद्युत महतो समीर मोहंती अंतर
बहरागोड़ा 101784 71959 29825
घाटशिला 88047 87252 795
पोटका 111554 99507 12047
जुगसलाई 139852 83093 56759
जमशेदपुर पूर्वी 145482 40712 104770
जमशेदपुर पश्चिम 133172 77474 55698
कुल वोट 719891 459997 259894

पोस्टल बैलेट में समीर को मिले अधिक मत
पोस्टल बैलेट की गिनती में झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो से बाजी मार ली. इसमें समीर को 112 मत अधिक मिले. विद्युत महतो को जहां 6283 मत मिले, वहीं समीर मोहंती को 6395 मत मिले. इसमें कुल 13970 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था, जिसमें कुल 13618 मत वैध पाये गये जबकि 581 वोट अवैध तथा 221 मत नोटा को मिले. अन्य प्रत्याशियों को भी मत मिले.

प्रत्याशियों को मिले मत (ईवीएम) इस प्रकार है
प्रत्याशी व पार्टी का नाम प्राप्त मत
प्रणव कुमार महतो (बहुजन समाज पार्टी) 6090
बिद्युत बरण महतो (भारतीय जनता पार्टी) 719891
समीर कुमार मोहंती (झारखंड मुक्ति मोर्चा) 459997
अंगद महतो (आमरा बंगाली पार्टी) 4898
अरुण कुमार शर्मा (भारतीय आजाद सेना) 1797
अशोक कुमार (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रटिक) 2038
डोमन चन्द्र भकत (भागीदारी पार्टी (पी) 1343
धार्मू टुडू (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया) 3274
मनोज गुप्ता (लोकहित अधिकार पार्टी) 2355
महेश कुमार (राइट टू रिकॉल पार्टी) 1952
शेख अखिरुद्दीन (बहुजन महा पार्टी) 2099
सनका महतो (एसयूसीआई कम्युनिस्ट) 3137
सुकुमार सोरेन (भारत आदिवासी पार्टी) 3860
अरुण महतो (निर्दलीय) 7337
आनन्द मुखी (निर्दलीय) 6346
इंद्रदेव प्रसाद (निर्दलीय) 8463
जी. जयराम दास (निर्दलीय) 1927
जितेंद्र सिंह (निर्दलीय) 3159
जुझार सोरेन (निर्दलीय) 4262
ज्ञान सागर प्रसाद (निर्दलीय) 1043
पार्वती किस्कु (निर्दलीय) 972
बबलू प्रसाद दांगी (निर्दलीय) 1144
विश्वनाथ महतो (निर्दलीय) 5226
साधु चरण पाल (निर्दलीय) 2291
सौरभ विष्णु (निर्दलीय) 2234
नोटा 7105

Share this News...