new delhi 29 june
उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है. ज़रूरत पड़ने पर 6 अगस्त को मतदान होगा. उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी. नामांकन की तारीख 19 जुलाई तक है.
उम्मीदवार 22 जुलाई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग की तारीख रखी है और इसी दिन मतगणना भी होगी. देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हैं, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसके पहले नए उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाना है.
उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. जरूरत पड़ने पर 6 अगस्त को वोटिंग होगी. अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के मेंबर मतदान करते हैं. दोनों सदन के सदस्यों से मिलकर बने इलेक्टोरल कॉलेज के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व सिस्टम से चुनाव होता है.