विहिप ने SSP को सौंपा ज्ञापन, निर्दोष के नाम प्राथमिकी से हटाने की मांग, न्याय का मिला भरोसा

विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में 9 अप्रैल को हुई घटना में निर्दोष हिंदू समुदाय के लोगों को अभियुक्त बनायें गए हैं, उनका नाम शीघ्र ही प्राथमिकी से हटाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में अभियुक्त बनाए गए परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा कि यह घटना मंदिर परिसर में हुआ है। मुस्लिम उपद्रवियों के द्वारा हिंदू समुदाय पर हमला हुआ था। फिर भी हिंदू समुदाय के लोगों को नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा घटना के समय कई लोग जो प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ वार्ता कर रहे थे, कुछ लोग अस्वस्थ्यता की अवस्था में घर में थे, कुछ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घटना के संदर्भ में बात करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी से मिलने गये थे, ऐसे लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है जो न्याय संगत नहीं है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि ज्ञापन में उल्लेखित सभी नामों पर यथाउचित जांचोपरांत सभी निर्दोषों को प्राथमिकी से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा किसी को भी किसी प्रकार का डरने की बात नहीं है सभी के लिए उचित कार्रवाई के साथ न्याय मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल में बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू जमशेदपुर जिला मंत्री चंद्रिका भगत, उपाध्यक्ष गोपी राव, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, दुर्गा वाहिनी संयोजिका पूनम रेड्डी, एवं पीड़ित परिवार के सदस्य आदि शामिल थे

Share this News...