नई दिल्ली, । विजय हजारे ट्राफी 2021-22 में वेंकटेश अय्यर का तूफानी प्रदर्शन लगातार जारी है और चंडीगढ़ के खिलाफ एक बार फिर से उन्होंने शतकीय पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय वनडे टीम का दरवाजा भी खटखटा रहे हैं हालांकि वो भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बन चुके हैं। वेंकटेश ने विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट में चंडीगढ़ के खिलाफ जो पारी खेली वो गजब की थी और उनकी पारी की वजह से ही उनकी मध्यप्रदेश को एक कड़े मुकाबले में 5 रन से करीबी जीत मिली।
वेंकटेश अय्यर ने अपनी टीम मध्य प्रदेश के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 151 रन की जोरदार पारी खेली। वेंकटेश अय्यर की बात करें तो पिछले तीन मैचों में उन्होंने 112, 71 और 151 रन की पारी खेली है। मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के व 8 चौकों की मदद से ये रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 133.63 का रहा। वहीं इस टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने भी 70 रन की पारी खेली। इनकी पारियों के दम पर ही मध्य प्रदेश ने चंडीगढ़ के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
चंडीगढ़ को जीत के लिए 332 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने मध्य प्रदेश को कड़ी टक्कर दी। हालांकि ये टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 326 रन बनाए और महज 5 रन से टीम को हार का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान मनन वोहरा ने 95 गेंदों पर 2 छक्के व 8 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज अंकित कौशिक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली।