जमशेदपुर 20 दिसंबर खेल संवाददाता वेेटरन क्रिकेट ऑफ़ इंडिया के तत्व प्रावधान में कीनन स्टेडियम में खेली जा रही 40 प्लस टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कल स्प्रिंग फॉल्कंस दुबई और सेंट्रल स्ट्राइकर इंदौर के बीच खेला जाएगा। चार टीमों के बीच खेली जा रही प्रतियोगिता में आज दुबई की टीम ने कंबाइंड हैरिस को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया जबकि दूसरे मैच में वाईसीएएन एकादश नेपाल के हाथों सेंट्रल स्टाइल्स इंदौर को 58 रनों की हार झेलनी पड़ी । दो दो जीत के साथ दुबई और इंदौर की टीमें फाइनल में पहुंची।
पहले मुकाबले में दुबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 221 रन बनाएं अनूप नायर ने केवल 25 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने चार छक्के और छह चौके जमाए। धनराज ने 48 और सुदेश ने 68 रनों का योगदान दिया। जवाब में कंबाइंड हीरोज की टीम 114 रन ही बना पाई। अभिजीत गांगुली ने 31 गेंद पर 65 रन बनाए। दुबई टीम की ओर से हरि कृष्ण ने चार और मानस लोहार और अनूप नायर ने दो-दो विकेट लिए। अनूप नायर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय ने दिया ।
दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीएन नेपाल में सात विकेट पर 223 रन का का योग बनाया।सोनू तनांग ने 31 गेंद पर 90 रन और रतन पाउनियर ने 43 रन बनाये। जवाब में सेंट्रल स्ट्राइकर की ओर से अक्षर पटेल ने 50 और नासिर अली ने 38 रन का योगदान दिया। बिहार के दिग्गज स्पिनर अविनाश कुमार ने सोनू तमांग को पुरस्कार प्रदान किया .