साढे सात घंटे में टाटानगर से पटना पहुंचेगी वंदे भारत, पीएम मोदी करेंगे दो वंदे भारत का शुभारंभ

जमशेदपुर 2 सितंबर टाटानगर के रेल यात्रियों की लंबी अभिलाषा पूरी होने जा रही है । 15 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस का टाटानगर स्टेशन से शुभारंभ होने जा रहा है। टाटा पटना और टाटा ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से करेंगे । अभी पूरा कार्यक्रम आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है मगर इस बात की पुख्ता जानकारी है कि 15 सितंबर को टाटा -पटना और टाटा ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है । सूत्रों का कहना है अगले कुछ दिनों में इन दोनो ट्रेनों का ट्रायल होगा। टाटानगर पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी भी लगभग तय हो गई है ।जो प्रस्ताव रेलवे को भेजा गया है उसके अनुसार टाटा और पटना के बीच की दूरी यह ट्रेन 7 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। सुबह 5:00 बजे टाटानगर से चलकर 12.35 बजे पटना पहुंचेगी और 1.30 बजे पटना से चलकर 9.05 बजे टाटानगर आएगी. यह ट्रेन गोमो, गया के रास्ते चलेगी ।टाटानगर को एक वंंदे भारत एक्सप्रेस पहले ही मिल चुकी है। रांची से हावड़ा को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से होकर गुजरती है मगर यह पहला मौका होगा जब टाटानगर से वंदे भारत एक्सप्रेस खुलेगी।
टाटानगर स्टेशन पर वंदे भारत की ढुलाई और मरम्मत के लिए प्लेटफार्म नंबर एक के बगल में वाशिंग लाइन बनाया गया है ।वहां ट्रैक्शन का काम भी हो चुका है वही कोचिंग डिपो के कर्मचारियों को हटिया स्टेशन के वासिंग लाइन में वंदे भारत के मेंटेनेंस का प्रशिक्षण भी दिया गया है। अभी आधिकारिक रुप से वंदे भारत की समय सारणी सामने नहीं आई है मगर पूरी संभावना है कि 15 सितंबर को इसका शुभारंभ होगा । विदित हो कि करीब साल भर पहले टाटानगर से बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने की समय सारणी जारी कर दी गई थी। इससे टाटानगर के लोगों में खुशी देखी जा रही थी मगर बाद में यह ट्रेन रांची से बनारस के लिए खोली गई।

Share this News...