वंदे भारत के शुभारंभ से पूर्व करीब 125 बच्चों से मिलेंगे पीएम मोदी , चांडिल में होगा वंदे भारत का ठहराव, सोमवार को नहीं चलेगी

करीब एक घंटे का रहेगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
रेल जीएम के साथ एसपीजी टीम ने लिया पूरे स्टेशन क्षेत्र का जायजा
जमशेदपुर, 12 सितम्बर (रिपोर्टर): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 15 सितम्बर को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर पूरे स्टेशन परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है. स्टेशन पर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. वहीं एसपीजी ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म व पार्किंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी है. एसपीजी के 40 सदस्यों की पूरी टीम की टाटानगर रेलवे स्टेशन की चप्पे-चप्पे पर नजर टिकी हुई है. गुरुवार को रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा के साथ एसपीजी के अधिकारियों ने स्टेशन के सभी एंट्री व आउटर प्वाइंट को देखा. उन जगह पर क्या सुरक्षा व्यवस्था और की जा सकती है इसका जायजा लिया.
प्लेटफार्म नंबर एक पर पीएम मोदी टाटा-पटना और टाटा बरहमपुर वंदे भारत एक्सपे्रस टे्रनों को हरी झंडी दिखाएंगे.यहीं से देश के अलग-अलग हिस्सों के नौ बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी हवाई अड्डा से वे पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे सीधे टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगे. वहां पर ट्रेनों में बैठे केन्द्रीय विद्यालय के करीब 125 बच्चों के ग्रुप से मिलेंगे. उसके बाद हरी झंडी दिखाएंगे. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर इस आयोजन के लिए एक स्टेज भी बनाया जा रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर एक को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर करीब 500 से हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. वहां से प्रधानमंत्री पार्किंग एरिया में बने पंडाल में आएंगे और केन्द्रीय योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. वहां पीएम मोदी लोगों को भी संबोधित करेंगे. बताजा है कि एसपीजी ने रेलवे से सूची मांगी है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में स्टेज पर कौन-कौन रहेंगे इसकी भी सूची मांगी है. अब तक माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बैठेंगे.
———–
टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का चांडिल स्टेशन पर भी ठहराव होगा. यह ट्रेन सोमवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. इसमें कुल आठ बोगियां रहेंगी. ट्रेन के नियमित परिचालन को लेकर अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं आयी है.

Share this News...