राजनीति के क्षेत्र में भी वैश्यों को अपनी बढ़ानी होगी भागीदारी= राम गोपाल गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जादूगोड़ा में भव्य स्वागत

संगठन को मजबूती को लेकर हुआ विचार विमर्श

| जादूगोड़ा

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता संगठन के मजबूती हेतु झारखंड प्रदेश के दौरे पर है । सोमवार को जादूगोड़ा के अग्रसेन भवन में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता समेत प्रदेश अध्यक्ष शंकर मित्तल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम दरस चौधरी, आई वी एफ के युवा प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, का फूलों का स्वागत किया।
सभी सदस्यों का अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के द्द्वारा अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जादूगोड़ा के सदस्यो को पटका पहना कर सम्मानित किया गया।।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता ने आए हुए सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य एकजुट होने पर ही देश में हम लोगों का मान बढ़ेगा एवं वैश्यों को राजनीतिक क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे अपनी मांगों को हम लोग पूरी करवा सके।।
उन्होंने बताया कि संगठन के मजबूती के लिए ग्रामीण क्षेत्र को मजबूत करना अति आवश्यक है उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आई वी एफ की शाखा जादूगोड़ा में भी है इससे यह पता चलता है कि झारखंड प्रदेश में वैश्य समाज काफी एकजुट एवं तत्पर है।।
उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनने को लेकर भी जोर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष शंकर मित्तल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन देश की हर समस्या को पुरजोर उठाने में सक्षम है एवं देशभर के अपोलो अस्पताल में वैश्य समाज के सदस्यों को लगभग 20% का छूट भी दिया जाता है।।
झारखंड में भी हर एक जिला में शाखा को मजबूत करने की बात कही एवं ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को जोड़ने पर एवं संगठन को मजबूती को लेकर हर संभव प्रयास करने का बात कही।
आईवीएफ के युवा प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने भी संगठन को मजबूती को लेकर प्रयास करने की बात कही साथ ही इसमें महिलाओं की संख्या को भी बढ़ने पर जोर देने की बात कही।
मंच का संचालन जादूगोड़ा के अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रवक्ता सुशील अग्रवाल ने किया।।
कार्यक्रम में शामिल थे आलू विक्रेता संघ के सुनील साहू,राजेंद्र साहू, नवीन प्रसाद,अनिल अग्रवाल,जयनारायण गुप्ता,।बोडो पहाड़ के ग्राम प्रधान मुनीब गुप्ता, अरुण साहू, प्रयाग साहू,डॉक्टर सुशील अग्रवाल,महावीर कावटी या,दीपक अग्रवाल,धर्मचंद गुप्ता,आर सी मंडल,जय नारायण साहू,मुकेश गुप्ता,
संतोष प्रसाद,संजय कुमार साहू,योगेश अग्रवाल,राजेश साहू, राकेश साहू,विकास साहू,आर सी मंडल,श्रवन.

Share this News...