Corona vaccine: किल्लत के कारण इन 10 सेंटरों पर आज नो वैक्सीनशन


Jamshedpur,6 April: जिले में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी हो गई है जिसे देखते हुए शहरी क्षेत्रों में बनाए गए 10 सेंटर पर वैक्सीन नहीं दी जाएगी । सोमवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की आपात बैठक हुई जिसमें जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी पर चर्चा की गई । बैठक के बाद निर्णय लिया गया शहरी क्षेत्र में बनाए गए 10 सेंटर पर मंगलवार से कोरोना वैक्सीन नहीं दी जाएगी क्योंकि वैक्सीन का स्टॉक करीब खत्म होने वाला है। ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर पहले से ही वैक्सीन खत्म हो गई है। रेड क्रॉस भवन में बनाए गए सेंटर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा। जिले में जो भी निजी सेंटर बनाए गए हैं उसमें 250 रुपए शुल्क लेकर वैक्सीन दी जाएगी। जब रांची से वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी तो फिर सभी सेंटर को स्टॉक के अनुसार शुरू किया जाएगा।

इन सेंटर पर आज से नहीं दी जाएगी वैक्सीन:

कदमा रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
– धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन
– सोनारी सेवा सदन
– बिरसानगर जोन नंबर-5 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
– गोलमुरी नामदा बस्ती स्थित सामुदायिक भवन
– टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
– बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन
– भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन
– मानगो गांधी स्कूल के सामने
– डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन
– एमजीएम अस्पताल, साकची
– एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डिमना चौक
– सदर अस्पताल, परसुडीह

Share this News...