जमशेदपुर। चक्रवात तूफान यास ने जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लगा दिया है। वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अगले आदेश तक टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा।पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर ब्रेक लग गई है। वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल पदाधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वैक्सीनेशन प्रारंभ की सूचना अगल से दी जाएगी। वहीं, इधर जिला कोल्ड चेन में 18 प्लस युवाओं के लिए वैक्सीन
खत्म हो गई है। इसे देखते हुए चाईबासा से तीन हजार वैक्सीन मांगी गई है। वहीं, 45 प्लस लोगों के लिए भी वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। वैक्सीन के लिए रांची विभाग को सूचित की गई है। उम्मीद है कि वैक्सीन जल्द ही आ जाएगी। जिले में तीन दिनों से वैक्सीन कार्यक्रम स्थगित है।