आज शहरी क्षेत्र चलेगा विशेष कोरोना जांच अभियान


जमशेदपुर। जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आज शहरी क्षेत्र में सघन कोरोना जांच अभियान चलाया जाएगा जिसमें 2400 लोगों के सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शुक्रवार से शहरी क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलेगा। इसके लिए टीम गठित की गई है। वहीं, दो हजार 400 लोगों का आरटी-पीसीआर जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। जांच के लिए जुगसलाई, कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, सीतारामडेरा, बर्मामाइंस, सिदगोड़ा, आजाद नगर व ओलीडीह क्षेत्र को चयनित किया गया है। इन क्षेत्रों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। हर क्षेत्र से 200-200 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

Share this News...