जमशेदपुर, 20 जुलाई (रिपोर्टर): जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान मेंं गुरुवार से गति आने की संभावना है. मंगलवार की देर रात रांची से कोविशील्ड वैक्सीन का 13 हजार डोज जमशेदपुर पहुंचेगा. जिले में तीन-चार दिनों से टीकाकरण का कार्यक्रम बंद है.
जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान बंद है. निजी सेंटर टीएमएच, रेडक्रॉस के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में एक-दो जगहों पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. टीएमएच मेंं बाहरी लोगों के लिए बल्कि अपने कर्मचारियों को टीका दी जा रही है. जिला प्रशासन के आदेशानुसार सभी सरकारी सेंटर पर 18 से 21 जुलाई तक टीकाकरण बंद है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन की कमी के कारण लोग टीकाकरण के लिए अपने को संयम रखें. जिले में राज्य स्तर से वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण कार्य शुरू किया जाएगा. जब वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी तो लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी. मंगलवार की शाम जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन लेने के लिए रांची गाड़ी भेजी गई जो देर रात कोविशील्ड वैक्सीन का 13 हजार डोज लेकर पहुंची. आने वाले दो-तीन दिनों तक लोगों को वैक्सीन लेने में राहत मिलेगी. संभावना है कि 22 जुलाई से जिले के अधिकतर सेंटरों पर टीकाकरण किया जाएगा.