5 और देशों ने दी भारत के Corona वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को मान्यता,जानें कौन कौन से हैं वे देश

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के घटते मामलों के बीच 5 और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाण पत्र (vaccination certificate) को मान्यता दे दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन, मॉरीशस और मंगोलिया ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दी है।
उल्लेखनीय है कि भारत में इस समय कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक-वी आदि वैक्सीन लगाई जा रही हैं। साथ ही भारत लगभग 106 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 32.9 करोड़ ऐसे लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

Share this News...