Tata steel Long Product: विरोध के बीच जन सुनवाई आरंभ

Jamshedpur,3 Apr:Tata steel Long Product ,gamharia पूर्व उषा मार्टिन प्लांट की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जन सुनवाई हेतु आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर का स्थल चयन के प्रतिवाद में विरोध के बीच आज अंततः प्रक्रिया आरंभ हो गयी. Seraikella kharsawan के ADC ने आधिकारिक रूप से प्रतिवादियों को समझाया कि यह चयन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करता है और तदनुसार यहां ज़न सुनवाई निर्धारित है. लोगों के प्रतिवाद को सुनवाई की proceedings में जोड़ दिया जाएगा. स्थान के चुनाव पर पिछले कई दिनों से विरोध हो रहा था. संबंधित कानून में सुनवाई स्थान की प्लांट से दूरी को लेकर कोई बंदिश नहीं होने का हवाला देकर सबको शांत कराया गया. विरोधियों की मांग थी कि प्लांट प्रदूषण से प्रभावित गाँवों में सुनवाई हो जो दुग्धा या jharkuli होना चाहिए.
सुनवाई में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी आए हैं. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों की अगुवाई में यह विरोध हुआ. दरअसल इसमे राजनीति भी हो रही है. झामुमो नेता और मंत्री चम्पाई सोरेन के स्थल चयन पर अपनी सहमति दी हुई थी. भाजपा से जुड़े लोग मानते हैं कि कंपनी सिर्फ मंत्री का हित देख रही. आम समस्या का निदान नहीं हो रहा अपितु जन सुनवाई के रूप मे रस्म अदायगी हो रही है.

Share this News...