ट्रंप हो सकते हैं अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, गिनती में चल रहे आगे

जानें कितने वोटों पर सिमट जाएंगी कमला हैरिस

भारतीय समयानुसार अमेरिकी चुनाव के नतीजे 6 नवंबर 2024 को सामने आने लगे हैं. 6 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे तक वोटिंग चलेगी.

न्यूयॉर्क टाइम्स का अनुमान- ‘डोनाल्ड ट्रंप बन सकते हैं अमेरिकी के राष्ट्रपति’
धमकी के बाद बढ़ा वोटिंग टाइम
: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भारतीय समयानुसार 6 नवंबर 2024 को सामने आने लगे हैं. हालांकि, 6 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे तक अमेरिका के कई राज्यों में वोटिंग होगी.
न्यूयॉर्क टाइम्स का अनुमान- ‘डोनाल्ड ट्रंप बन सकते हैं अमेरिकी के राष्ट्रपति’
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिकी चुनाव में जीत के साथ व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो सकती है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 278 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 260 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की उम्मीद जताई है. अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट चाहिए.
अमेरिकी चुनाव पर छाया रूसी धमकियों का साया, जानें मामला
FBI ने कहा है कि उसे कई राज्यों में मतदान स्थलों पर बम की फर्जी धमकियां मिली हैं. एफबीआई ने बताया कि धमकी रूस के डोमेन से ईमेल के जरिए दी गईं. जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सभी धमकियां फर्जी थीं.

: पेंसेल्वेनिया के क्लियरफील्ड काउंटी में बम की धमकी के बाद बढ़ा वोटिंग टाइम
पेंसेल्वेनिया की क्लियरफील्ड काउंटी में बम की धमकी के बाद अब वोटिंग 9 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है. क्लियरफील्ड काउंटी में जहां वोट डाले जा रहे थे, उस बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके चलते वोटिंग बाधित हुई थी.

: स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप… कौन चल रहा आगे?
स्विंग स्टेट जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं, पेंसेल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशीगन में कमला हैरिस आगे चल रही हैं. दो स्विंग स्टेट के नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं.

: न्यू हैंपशायर में कमला हैरिस ने दर्ज की जीत
अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस ने न्यू हैंपशायर में जीत दर्ज की है.
: स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन में डोनाल्ड ट्रंप आगे
विस्कॉन्सिन में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन को ट्रंप को अब तक 76,249 और हैरिस को 55,410 वोट मिले हैं. विस्कॉन्सिन में ट्रंप 20,839 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

अब तक ट्रंप और हैरिस में किसे मिले कितने इलेक्टोरल वोट?
फॉक्स न्यूज के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 195 और कमला हैरिस को 113 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव ट्रंप कितने वोटों से चल रहे आगे? जानें
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदनार डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल 7 फीसदी वोटों से आगे चल रहे हैं.
: कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के गढ़ में हासिल की जीत
डोनाल्ड ट्रंप का गढ़ माने जाने वाले डेलावेयर में कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है.
: ट्रंप और हैरिस ने अब तक कहां से हासिल की जीत?
डोनाल्ड ट्रंप को टेक्सास, ओहियो, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग और कंसास में जीत मिली है. वहीं, ताजा सर्वेक्षणों के मुताबिक कमला हैरिस ने न्यूयॉर्क और कोलाराडो में जीत दर्ज की है.

Share this News...