Chakradharpur,10 July: झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने पूरे राज्य के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं उनके परिजनों तथा आम लोगों से कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन लेने की अपील की है. केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने अपील जारी कर कहा है कि कोविड-19 की दो लहर का हमने सामना किया जिनमें हमने अनेक अपनों को खो दिया. इसका सदमा और गम पूरी जिंदगी रहेगा. तीसरी लहर आने की चेतावनी दी गई है. सचेत करने के बावजूद अगर हम सावधान नहीं होते हैं तो यह हमारी नादानी होगी.वर्तमान समय में यदि कोविड-19 से सुरक्षित रहने का कोई हथियार है तो वह वैक्सीन ही है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक जो शिक्षक सजग हैं, वे वैक्सीन ले चुके हैं. लेकिन जिन्हें इसके लाभ का ज्ञान नहीं है, या जो अंधविश्वासी और अफवाह पर यकीन करने वाले हैं, वे वैक्सीन से कतरा रहे हैं. यह उनकी गलती है। समय रहते गलती को सुधार लेना चाहिए. जब तीसरी लहर आएगी तो वैसे लोग सबसे अधिक प्रभावित होंगे जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है. इसलिए झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ झारखंड के सभी लोगों से विनम्र आग्रह करता है कि समय से पहले वैक्सीन अवश्य ले लें.