विवादों से घिरीं आईएएस पूजा खेडकर पर यूपीएससी ने बड़ा एक्शन लिया है. अब वह आईएएस नहीं रहेंगी. यूपीएससी ने पूजा खेडकर के भविष्य में किसी भी परीक्षा या चयन में शामिल होने पर रोक लगा दी है. साथ ही CSE-2022 की उनकी उम्मीदवारी को भी आयोग ने रद्द कर दिया है. एक बयान जारी कर आयोग ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
पूजा खेडकर ने नियमों का उल्लंघन किया- यूपीएससी
यूपीएससी ने कहा कि सभी रिकॉर्ड की जांच के बाद ये सामने आया कि पूजा खेडकर ने CSE-2022 नियमों का उल्लंघन किया है. आयोग ने सीएसई के पिछले 15 सालों के डाटा को रिव्यू किया जिसमें 15 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल थे.
कल अंतरिम जमानत पर आएगा कोर्ट का फैसला
गौरतलब है कि पूजा खेडकर पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है. दिल्ली की कोर्ट में बुधवार (31 जुलाई) को पूजा खेडकर की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई. कोर्ट से सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट 1 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगा.
क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था मामला
बीते दिनों पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था. यूपीएसपी की शिकायत के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई शुरी की. पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने दस्तावेजों में नाम, तस्वीर, ईमेल और एड्रेस में गलत जानकारी दी. क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए ही पूजा खेडकर ने कोर्ट का रुख किया.
यूपीएससी ने जारी किया था नोटिस
इससे पहले यूपीएससी ने पूजा खेडकर को नोटिस भी जारी किया था. आयोग अपनी जांच में पाया था कि खेडकर ने नाम, पिता और माता का नाम, तस्वीर/हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा नियमों के तहत स्वीकार्य सीमा से अधिक प्रयास का धोखाधड़ी से लाभ उठाया.