UP में BJP को कितने वोट मिल सकते हैं? क्या है SP-BSP और कांग्रेस का हाल- Survey

उत्तर प्रदेश (UP) में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां जनता के बीच अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. एबीपी न्यूज सी-वोटर के सर्वे के नए नतीजे के मुताबिक राज्य में BJP का ग्राफ गिरा है. लेकिन अभी भी ज्यादातर जनता अपना वोट बीजेपी को दे सकती है. बता दें कि कोरोना के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और बढ़ती मंगहाई जैसे कई मुद्दे चुनाव से पहले ही सरकार की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं. जिसका फायदा समाजवादी पार्टी SP और कांग्रेस को मिल रहा है.
यूपी में कुल 403 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त बीजेपी के लिए एकतरफा जीत दिखाई दे रही थी, लेकिन अब मुकाबला कड़ी टक्कर में तब्दील होता दिखाई दे रहा है. हालांकि अब भी पलड़ा BJP का ही भारी दिख रहा है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सदस्यों ने लोगों के बीच पहुंचकर यह जानने की कोशिश है कि इस बार वोटर किसे चुनने के मूड में हैं.
आपको क्या लगता है कौन जीतेगा ?
बीजेपी- 47%
एसपी- 29%
बीएसपी-8%
कांग्रेस- 7%
अन्य-4%
त्रिशंकु-2%
कह नहीं सकते-3%

क्या सरकार से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं ?

नाराज हैं, बदलाव चाहते हैं- 46%
नाराज हैं, बदलना नहीं चाहते हैं-29%
नाराज नहीं, बदलाव नहीं- 25%

यूपी चुनाव में कौन सा मुद्दा प्रभावी होगा ?

ध्रुवीकरण -16%
किसान आंदोलन-29%
कोरोना-15%
कानून व्यवस्था-14%
सरकार का काम-6%
मोदी की छवि-6%
अन्य-14%

पूर्वांचल रीजन में किसे कितने वोट ?

पूर्वांचल रीजन में विधानसभा की कुल 130 सीटें आती हैं. ऐसे में सूबे में सत्ता पर काबिज़ होने के लिए ये रीज़न हर पार्टी के लिए अहम है. सी वोटर के सर्वे में यहां बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 34 और मायावती की बसपा को 17 फीसदी वोट का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 6 फीसदी और अन्य को भी 6 फीसदी मिलने का अनुमान है.

BJP+ 40%
SP+ 34 %
BSP 17%
कांग्रेस- 6%
अन्य-3%

अवध रीजन में किसे कितने वोट ?

अवध रीजन में 118 सीटें आती हैं, ऐसे में तमाम पार्टियों के लिए ये अहम है. इसी रीजन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी आती है. इस रीजन में सबसे ज्यादा 42 फीसदी वोट बीजेपी को मिलता नज़र आ रहा है. इसके बाद एसपी 34 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि बीएसपी के खाते में 13 और कांग्रेस के खाते में 7 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. इसके अलावा यहां अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

BJP+ 42%
SP+ 34 %
BSP 13%
कांग्रेस- 7%
अन्य-4%

Share this News...