खदान के भीतर लोहा काटने के दौरान घटी घटना
कई लोहा चोरों के फंसे रहने का अनुमान पर पहुंची रेस्क्यू टीम खदान के अंदर, नहीं मिला
Kathara(Bokaro),23 Apr: CCL कथारा क्षेत्र जारंगडीह परियोजना में वर्षों से बंद पांच नंबर भूमिगत खदान में सपोर्ट के लिए लगाए गए स्टील काँग को काटने के दौरान चाल धंस गयी जिससे लोहा काट रहे कई चोरों को गंभीर चोट लगने की सूचना है . एक लोहा चोर की मौत घटना स्थल पर होने की सूचना है ,लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. घटना की जानकारी के बाद बोकारो थर्मल पुलिस, सीसीएल के सुरक्षा कर्मी सहित सीसीएल अधिकारी,आदि ने बंद पांच नंबर खदान पहुंचकर जांच शुरु की. पुलिस ने खदान के समीप से लगभग पांच टन लोहा बरामद किया जिसे जब्त कर सीसीएल जारंगडीह को सौप दिया। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने खदान के भीतर जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ नही मिला.