जमशेदपुर 24 जनवरी संवाददाता:जिला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के गुम,चोरी हुए मोबाईल चैटबॉट के माध्यम प्राप्त कुल 458 मोबाईल उनके हकदार धारको को दिये गये.अपना अपना गुम या चोरी का मोबाईल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे उन्होने जिला पुलिस के कदम की भुरी भुरी प्रशंसा की.यह 8वां अभियान था जो साकची रविन्द्र भवन में वरीय पुलिस अधिक्षक किशोर कौशल के नेत्तृव आयोजित किया गया था.अबतक चलाये गये अभियान में कुल 2580 खोये मोबाईल उनके वास्तविक धारको को लौटाये गये.एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारी व तकनिकी सेल के सहयोग से गुम या चोरी हुए मोबाईल पुलिस टीम ने बरामद किये है जो एक सराहनीय कदम है यह अभियान मुस्कान निरंतर चलता रहेगा.जिसके पीछे मकसद यह है कि अब मोबाईल आमजन के जीवन का अमुल्य हिस्सा बन चुका है उसके बगैर आदमी अपने आपको हैन्डीकैप महसूस करने लगता है.कई छात्र छात्राएं व गरीब तबका अपना गाढी कमाई से मोबाईल खरीदता है जब गुम या चोरी हो जाता है तो वह उदास हो जाता है कि उसकी कमाई का हिस्सा चला गया है जिसके लिये यह अभियान की शुरुआत तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार ने वर्ष 2022 में 24 दिसम्बर को शुभांरम्भ किया था जो निरंतर जारी है व अभियान चलता रहेगा .उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें साकची थाना मेें दर्ज हुई थी कुल 234 शिकायते मिली है जिनमें 46 मोबाईल बरामद किये गये.वहीं सबसे कम शिकायत मुसाबनी थाना में हुई है कुल चार शिकायते दर्ज हुई थी.जिनमें तीन मोबाईल बरामद किये गये है.
ग्रामीण थाना क्षेत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा शिकायत गोविन्दपुर थाना में हुई है 64 शिकायतों में कुल 14 मोबाईल बरामद किये गये.सबसे कम कमलपुर थाना में 10 शिकायत हुई एक मोबाइल बरामद किया गया.वर्ष 2022 से लेकर 2025 तक आठवा चरण में कुल 2580 मोबाईल का वितरण किया गया जिनके मोबाईल गुम या चोरी हुए मिलने पर उन्होने कहा कि उन्होने तो आश छोड़ दी थी कि मोबाईल भी मिलेगा.सबसे ज्यादा मोबाईल साकची 46, परसुडीह थाना 40, बिस्टुपुर 25, बर्मामाईन्स 24, सिदगोडा 25, बागबेडा 22, आजादनगर 20, बिरसानगर 15, गोविन्दपुर 14, जुगसलाई 16, मानगो 21, कदमा 17,सीतारामडेरा 9,टेल्को 18, सोनारी 9 ,बरसोल 7, बहरागोडा 3,चाकुलिया 10,सबसे कम डुमरिया 1 बरामद किया है एसएसपी ने लोगो से अपील की है कि एक स्पेशल सेल का गठन किया गया है जो खोए मोबाईल खोजने में पूरी तरह से दक्ष है गुम या चोरी होने पर तत्काल थाना या सीआई पोर्टल मेें शिकायत करें .कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी. उक्त मौके पर एसएसपी किशोर कौशल,सिटी एसपी कुमार शिवाशीष,ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत तमाम डीएसपी व थाना प्रभारी,तकनीकि सेल के पदाधिकारी शामिल थे.