जमशेदपुर : स्थानीय जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांपलेक्स में आज से सैफ अंडर-18 अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन राज्य के खेल व पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तथा स्थानीय विधायक सरयू राय ने संयुक्त रुप से किया. इस दौरान उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी तमिल वणन सहित कई प्रशासनिक, टाटा स्टील के अधिकारी व एआईएफएफ के पदाधिकारी मौजूद थे. पहला मैच भारत व नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने नेपाल को 7-0 से हराकर अपने सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप अभियान की धमाकेदार शुरुआत की. भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से 19 मार्च को होगा. मैच का पहला गोल प्रियंका सुजेश ने 15वें मिनट में किया जबकि लिंडा कॉम ने क्रमश: 17वें और 35वें मिनट में दो और गोल किए. दूसरे हाफ में भारत ने एक के बाद एक गोल किए. अपर्णा ने 69वें मिनट में और उसके बाद पूर्णिमा ने 77वें मिनट में गोल किया. 87वें मिनट में सुनीता मुंडा ने से गोल किया, जबकि नीतू लिंडा ने अतिरिक्त समय में स्कोर पूरा किया.
पहले हाफ में भारत का दबदबा देखा गया और भारत ने 15वें मिनट में बढ़त बना ली, जब प्रियंका सुजीश गोलकीपर को पीछे छोड़ते हुए उसे घर पहुंचा दिया. दो मिनट बाद, लिंडा कॉम ने बाईं ओर से अनीता कुमारी के शानदार पास से दूसरा गोल किया. लिंडा कॉम ने 35वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया. इस बार डिफेंडर रितु देवी द्वारा बॉक्स के बाहर से एक और शानदार क्रॉस पर लिंडा ने 42 वें मिनट में अपनी हैट्रिक लगभग पूरी कर ली. लेकिन यह लक्ष्य से चूक गई, क्योंकि भारत ने तीन गोल कुशन का आनंद लेते हुए हाफ टाइम की ओर अग्रसर किया.
हेड कोच थॉमस डेननरबी ने 46वें मिनट में अपना पहला बदलाव किया जब मार्टिना और लिंडा की जगह क्रमश: अपर्णा और शुभांग ने ली. अपर्णा ने चौथा गोल अपने बाएं पैर से घुमाकर किया. 77वें मिनट में पांचवां गोल आया – पूर्णिमा कुमारी ने अस्तम फ्री किक से गोल किया. सुनीता मुंडा ने 87वें मिनट में से गोल किया, जबकि नीतू लिंडा ने आज का आखिरी गोल किया जब उन्होंने अनीता कुमारी के क्रॉस पर टैप किया.