जमशेदपुर-श्रेयश कुमार यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत आज जमशेदपुर की टीम झारखंड इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 प्रतियोगिता में खूंटी को 4 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए खूंटी की पूरी टीम 114 रन पर आउट हो गई, जमशेदपुर ने लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। देवघर में हुए इस मैच में खूंटी की शुरुआत काफी खराब रही और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए लेकिन इसके बाद मोहम्मद फैयाज और राजकुमार ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। श्रेयश यादव ने मोहम्मद फैयाज को आउट कर खूंटी को चौथा झटका दिया। इसके उपरांत खूंटी के अन्य बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते चले गए। एकमात्र राजकुमार ने खूंटी की ओर से सर्वाधिक 56 रन बनाए। दाएं हाथ के लेग स्पिनर श्रेयश यादव ने इस मैच में 10 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही और सिर्फ 16 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके उपरांत आदित्य राज ने 32 रन बनाते हुए पारी को संभाला। टीम के कप्तान आदित्य राज 12 जबकि आदित्य प्रताप 10 और श्रेयश 4 रन बनाकर नाबाद रहे। खूंटी की ओर से राहुल, राणा और आदित्य ने दो-दो विकेट हासिल किए