* 3.74 करोड़ की लागत से बनेगी 4.6 किमी सड़क
* 6 मीटर चौड़ा एवं 75 मिमी होगा थिकनेस
* 25-30 गांवों के ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत
* यूसील ने मेकान को दिया टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश
Musaboni,1 April:
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के दबाव पर यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड UCIL प्रबंधन बागजाता तक सड़क बनवाएगा। यह सड़क बादिया स्थित विवेकानंद चौक से बागजाता माइंस तक कुल 4.6 किलोमीटर लंबी बनेगी। 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण होना है और टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के लिए UCIL ने कंसल्टेंसी कंपनी MECON को जिम्मेदारी सौंप दी है। सड़क की चौड़ाई 6 मीटर और थिकनेस 75 मिलीमीटर होगी।
बता दें कि यूसील की बागजाता माइंस जाने वाली सड़क की हालत बादिया से लेकर बागजाता तक जर्जर हो चली थी। मैनेजमेंट सड़क का पुनर्निर्माण कराने के प्रति गंभीरता नहीं दिखला रहा था, जबकि इस सड़क से दो से ढाई दर्जन गांव/टोला की लाखों की आबादी आवागमन करती है। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद विद्युत वरण महतो एवं पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने UCIL के CMD सी के असनानी से मिलकर ग्रामीण इलाके की इस महत्वपूर्ण सड़क को नये सिरे बनाने का दबाव बनाया। फलस्वरूप सीएमडी ने न सिर्फ सड़क निर्माण को स्वीकृति दे दी, बल्कि तेजी से सर्वे कराकर प्राक्कलन तैयार करवाया और कंसंलटेंसी कम्पनी मेकान को प्राथमिकता के तौर पर नीविदा प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। बादिया, बागजाता समेत आसपास के 25-30 गांवों के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को हरी झंडी मिलने पर सांसद की सराहना की तथा धन्यवाद दिया।
सड़क निर्माण की स्वीकृति पर प्रसन्नता जताते हुए मुखिया गौरीशंकर कुदादा, मुखिया दुलारी मुर्मू, भीमबहादुर लामा, शिबू भगत, जयंत घोष, शक्तिनाथ पातर, कार्तिक पातर, सुरेश चौधरी, संजू दास, राजीव राय, रसराज नायक, मकरू नायक , अरुण नायक, सत्यनारायण कैवर्त, श्याम पातर, संजीव राय, अशोक पासवान, दीपक गोप, धीरज पातर, सनातन भगत, खोका मंडल, दुखू मंडल, अशोक थापा, किशन श्रेष्ठा, अजीज खान, शेख अजीज, राम भगत, अशोक कैवर्त, शिबू मंडल, रोहित गोप सहित अन्य ग्रामीणों ने सांसद विद्युत वरण महतो की सराहना की।
फोटो : बादिया से बागजाता माइंस तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर खुशी जताते पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता।