जादुगोड़ा 2 मार्च
यूसिल जादूगोड़ा स्वैच्छिक इस्तीफा मंच के सदस्यो का दूसरा दिन बुधवार को भी आंदोलन जारी रहा। अनशन के दूसरे दिन मंच के अध्यक्ष बिक्रम सिंह एवं संरक्षक रोहित सिंग परमार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से मिलकर एक ज्ञापन सौपकर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। ज्ञापन में कहा कि यूसिल प्रबंधन इस मामले में हमलोगों के साथ अन्याय कर रहा है। मामले में संज्ञान लेकर न्याय दिलाये। हमलोगों को आंदोलन को खत्म करने के लिए धमकी भरा पत्र भेजा जा रहा है। जिससे कि हमलोग का आनदोलन को खत्म किया जाये। हमारे परिजनों को भी डराया धमकाया जा रहा है जबकि हमलोग धरना पर शांति पूर्ण तरीके से बैठे हुये है।
श्री दास ने कहा कि वे मामले के तह जक जाकर जल्द ही दिल्ली जाकर मंत्रालय से बात कर के मामले को निपटाने का काम करेंगे। कहा कि प्रबंधन किस आधार पर इनको नॉकरी नही देना चाह रही है इसको स्पस्ट करे। अगर प्रबंधन कही भी गलत है तो उसका मोनोपोली नही चलेगी।
दूसरी ओर मंच के सदस्य जिला की नई उपायुक्तजाधव विजया नारायण राव से मिलकर एक ज्ञापन सौपकर मामले में संज्ञान लेकर न्याय दिलाने का मांग की।
संरक्षक रोहित सिंह, चंचल दास, बिनोद सिंह अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा जांच के लिए पूर्व उपायुक्त को सूरज कुमार को दिया गया लेटर को पुन: नए उपायुक्त को सौपा गया।
बुधवार को मंच के समर्थन में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष लव कुमार सरदार उपस्थित होकर मंच का हौसला ब?ाया और कहा कि मंच की हक की लड़ाई मे खड़े रहेंगे।