अरविन्द टीम के छ: में तीन चुनाव कमेटी सदस्य चुने गए
जमशेदपुर, 13 जनवरी (रिपोर्टर): बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव पदाधिकारी व छ: सदस्यों की कमेटी के चुनाव में सतीश टीम ने बाजी मार ली. सतीश व संजीव टीम से आरओ पद के टाटा स्टील के सेफ्टी विभाग के उम्मीदवार संतोष सिंह विजयी हुए. उन्होंने सत्ता पक्ष से अरविन्द व शैलेश टीम के सीआरएम के पूर्व कमेटी सदस्य प्रवीण कुमार को 31 मतों से हराया. यूनियन के सेमीफाइनल में सतीश टीम ने बाजी मारी ली है, वहीं अब फाइनल में किसकी बारी होगी यह रोचक हो गया है. सतीश टीम का आरओ चुनाव में मिली जीत से काफी मनोबल बढ़ा है जबकि अरविन्द टीम को बड़ा झटका लगा है. यदि अरविन्द टीम फाइनल चुनाव में अपनी जीत को पक्की मान रहे थे तो अब उनके लिए ऐसा संभव नहीं दिख रहा है.
बुधवार को टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के संचालन के लिए चुनाव पदाधिकारी व छ: कमेटी सदस्यों का चुनाव कराया गया. चुनाव में 214 कमेटी सदस्यों में से 203 सदस्यों ने भाग लिए. दो कमेटी सदस्य अनुपस्थित व नौ कमेटी सदस्यों का पद खाली है. यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह की टीम से चुनाव पदाधिकारी पद के उम्मीदवार संतोष सिंह को 117 मत जबकि यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट अरविन्द पांडेय टीम के उम्मीदवार प्रवीण कुमार ने 86 मत प्राप्त किया. आरओ चुनाव में सतोष सिंह ने प्रवीण कुमार को 31 मतों से हराया. वहीं छ: चुनाव कमेटी सदस्यों में से सतीश व अरविन्द टीम के 3-3 उम्मीदवार जीते. टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव से पहले निर्वाचन पदाधिकारी का चुनाव को मुख्य चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा था, जिस पर विपक्ष से सतीश व संजीव टीम ने बाजी मार ली है. अब इस टीम की नजर इसी अंतर से मुख्य चुनाव को भी जीतने की है.
————–
चुनाव पदाधिकारी पद के उम्मीदवार
संतोष कुमार ङ्क्षसह: 117 मत- जीते
प्रवीण कुमार: 86 मत हारे
——
चुनाव संचालन समिति पद से जीतने वाले उम्मीदवार
अरविन्द टीम- पी के ङ्क्षसह 101 मत, ए के ङ्क्षसह मुखिया 98 मत व नेहा महतो 97 मत मिले
सतीश- आशी कुमारी 108 मत, अजीत लकड़ा 102 मत व नितिन झा 96 मत मिले
——
हारने वाले उम्मीदवार
अरविन्द टीम- ए के करण 87, एसके दुबे 87 मत, एसडी तिवारी 85 मत
सतीश टीम- ए के राजू 95 मत, पीएन ङ्क्षसह 92 मत व महेश कुमार 91 मत
—————-
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव का शानदार आगाज हुआ है. चुनाव पदाधिकारी व छ: कमेटी सदस्यों में से तीन सदस्यों की जीत उनकी एकता को दर्शाता है. यूनियन के चुनाव में भी उनकी टीम को जीत मिलेगी. आरओर चुनाव का जीतने का यह मकसद नहीं किसी की सीट को खराब किया जाएगा बल्कि पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराया जाएगा.
सतीश सिंह, महामंत्री, टीडब्ल्यूयू
चुनाव पदाधिकारी व छ: कमेटी सदस्यों का चुनाव हुआ है जिसमें आरओ पद के लिए संतोष सिंह जीते हैं. छ: कमेटी सदस्यों में से तीन सदस्य उनकी टीम से जीते हैं व तीन दूसरी टीम से जीते हैं. इस जीत से उनकी टीम को और ताकत व मजबूती मिली है. उनकी टीम एकजुट होकर चुनाव पदाधिकारी पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. आरओ चुनाव का असर कमेटी सदस्यों व पदाधिकारियों के चुनाव पर नहीं पड़ेगा. हम समीक्षा करेंगे कि कहां कमी है. उसे दूर करने का प्रयास करेंगे.यूनियन के चुनाव में उम्मीद है कि चुनाव पदाधिकारी व कमेटी निष्पक्ष चुनाव करायेंगे.
अरविन्द पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट, टीडब्ल्यूयू
—————–
टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव निष्पक्ष कराना है. टीडब्ल्यूयू को यूनियन बनाना है. उसे यूनाइ करना है. आरओ पद के लिए सतीश टीम से जीते हैं तो ऐसा नहीं कि सतीश, संजीव व हरिशंकर जो कहेंगे वहीं करेेंगे. वह अपने पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए चुनाव को निष्पक्ष करायेंगे. किसी भी कमेटी सदस्यों व कर्मचारियों को कोई परेशानी हो तो उनका मोबाइल 24 घंटे सेवा में रहेगा. जब चाहें सम्पर्क कर सकते हैं. कहीं कोई परेशानी हो तो अवगत करायें.
संतोष सिंह, नवनिर्चाचित चुनाव पदाधिकारी, टीडब्ल्यूयू