जमशेदपुर, 10 फरवरी : टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों व कमेटी सदस्यों के बीच गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी.
गुरुवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों व कमेटी सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें 214 नवनिर्वाचित सदस्यों के बीच सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा. यूनियन की नई कार्यकारिणी 11 फरवरी से अगले तीन वर्षों के लिए जिम्मेदारी संभाल लेगी. 31 जनवरी को हुए चुनाव व मतगणना के बाद 1 फरवरी को यूनियन के 11 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई थी. चुनाव में महामंत्री सतीश सिंह, वाइस प्रेसीडेंट एस आलम, शत्रुघ्न राय व असिस्टेंट सेक्रेट्री नितेश राज दोबारा चुने गए जबकि पिछले चुनाव में चुने गए वाइस प्रेसीडेंट हरिशंकर सिंह इस बार के चुनाव में ट्रेजरर पद पर नवनिर्वाचित हुए हैं. पांच पदाधिकारी को छोड़ कर छ: अन्य पदाधिकारी नए हैं. यूनियन का चुनाव कराने के लिए निर्वाचित हुए चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह व छ: अन्य कमेटी सदस्य 214 कमेटी सदस्यों व उनमें से चुने गए 11 पदाधिकारियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुने गए कमेटी सदस्य ड्यूटी से रिलीज रहेंगे. माइक जॉन ऑडिटोरियम में बैठने के लिए 550 लोगों की क्षमता है. कोरोना महामारी को देखते हुए उनके बीच सामाजिक दूरी का पालन किया किया. गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ यूनियन के पदाधिकारियों व कमेटी सदस्यों को नई जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी. टाटा स्टील में कार्यरत करीब 13 हजार कर्मचारियों के भविष्य पर फैसला लेंगे.
————–
हट जाएगा कोड ऑफ कंडक्ट
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर 20 जनवरी से टाटा स्टील व टाटा वर्कर्स यूनियन में कोड ऑफ कंडक्ट लगाया गया था. गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण के बाद ही यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कमेटी सदस्यों की जिम्मेदारी संभालने के बाद आदर्श आचार संहिता, कोड ऑफ कंडक्ट खत्म हो जाएगा.