टीडब्ल्यूयू: जनवरी में होगा चुनाव, तैयारी शुरू

यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने चुनाव कराने की दी सहमति
कमेटी मीटिंग 6 को, दूसरी मीटिंग आठ को
जमशेदपुर, 4 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव जनवरी में होगा. चुनाव को लेकर यूनियन में तैयारी शुरू हो गई है. सोमवार को हुई बैठक में यूनियन के 11 पदाधिकारियों ने चुनाव कराने पर सहमति दे दी. सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई.
सोमवार की करीब 11 बजे टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने चुनाव कराने पर अपनी सहमति दे दी. बैठक में यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट अरविन्द पांडेय व महामंत्री सतीश सिंह ने पदाधिकारियों से कहा कि 26 फरवरी तक यूनियन के वर्तमान नेतृत्व का कार्यकाल है जिसे देखते हुए चुनाव जल्द करा लिया जाए. बैठक में निर्णय लिया गया कि उपश्रमायुक्त की देखरेख में चुनाव कराया जाएगा. श्रम विभाग से ही चुनाव पर्यवेक्षक बनाया जाएगा जिससे चुनाव के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हो. बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द कमेटी मीटिंग बुलायी जाए. इसके बाद अगली कमेटी मीटिंग बुला कर बैठक के मिनट्स को पास करा दिया जाएगा. बैठक में सहमति बनी एक सप्ताह के अंदर दो कमेटी मीटिंग बुला कर चुनाव की प्रक्रिया शुरू करते हुए चुनाव आचार संहिता लगा दी जाएगी. इस मौके पर युनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसीडेंट अरविन्द पांडेय, महामंत्री सतीश सिंह, वाइस प्रेसीडेंट एस आलम, भगवान सिंह, हरिशंकर सिंह, शत्रुघ्न राय, असिस्टेंट सेक्रेट्री धर्मेन्द्र उपाध्याय, के के सिंह, नितेश राज, ट्रेजरर प्रभात लाल मौजूद थे.
——————————–
टाटा स्टील प्रबंधन से चुनाव कराने पर सहमति मिलने की आशंका
टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व ने जिस तरह से जनवरी में ही चुनाव कराने लेकर तैयारी शुरू कर है उससे लगता है कि टाटा स्टील प्रबंधन से चुनाव कराने को लेकर यूनियन को हरी झंडी मिल गई. यूनियन का चुनाव टाटा स्टील परिसर में ही कराया जाएगा. इसके लिए कंपनी प्रबंधन से अनुमति मिलना जरूरी है. कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन भी लगाया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. वैक्सीन आते ही कंपनी परिसर में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
——————————–
जिला प्रशासन से भी ली जाएगी अनुमति
यूनियन चुनाव का लेकर जिला प्रशासन से भी अनुमति ली जाएगी. टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में 214 कमेटी सदस्यों का चुनाव होता है. नवनिवार्चित कमेटी सदस्यों में 11 पदाधिकारियों के लिए उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं. अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसीडेंट व महामंत्री का एक पद, वाइस प्रेसीडेंट का चार पद, असिस्टेंट सेक्रेट्री का तीन पद व टे्रेजरर का एक पद है. टाटा स्टील के अलग-अलग विभाग के सेक्शन में कमेटी सदस्यों का निर्धारित संख्या के अनुसार चुनाव होता है जिससे भीड़भाड़ लगने की संभावना नहीं रहती है. माना जा रहा है कि जिला प्रशासन से चुनाव कराने अनुमति देने में कोई परेशानी नहीं होगी.
———–
छ: जनवरी को होगी पहली कमेटी मीटिंग
टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराने से पहले दो कमेटी मीटिंग बुलायी जाएगी. छ: जनवरी की सुबह दस बजे पहली कमेटी मीटिंग होगी जिसमें चुनाव की घोषणा की जाएगाी. माना जा रहा है कि आठ जनवरी को दूसरी कमेटी मीटिंग होगी जिसमें पहली कमेटी मीटिंग के मिनट्स का पास किया जाएगा. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान के अनुसार चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी व छ: चुनाव कमेटी सदस्य के लिए चुनाव कराया जाएगा. माना जा रहा है कि दस दिसम्बर को नोटिस जारी कर दो-तीन दिन में चुनाव करा दिया जाएगा. 15 जनवरी से निर्वाचित चुनाव पदाधिकारी की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पिछले चुनाव में चार फरवरी से प्रक्रिया शुरू कर 22 फरवरी को चुनाव और 26 फरवरी को विजयी उम्मीदवारों निर्वाचन पत्र का वितरण किया गया था. इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का अनुपालन किया जाए.

Share this News...