जमशेदपुर। टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में काफी फेरबदल देखने को मिला, जहां एक ओर यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह व असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज चुनाव जीत गए, वहीं पूर्व ड्यूटी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय भी कमेटी सदस्य पद के लिए चुनाव जीत गए हैं। दूसरी ओर यूनियन के ट्रेजरर हरिशंकर सिंह कमेटी सदस्य का चुनाव हार गए हैं। इस तरह से देर रात तक जो चुनाव परिणाम घोषित हुआ है उसके तहत अध्यक्ष संजीव चौधरी टीम के अब तक सात पदाधिकारी कमेटी सदस्य पद के लिए चुने जा चुके हैं, हालांकि 10 पदाधिकारी में से पांच पदाधिकारी जिनमे अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, वाइस प्रेसिडेंट एस आलम, संजीव तिवारी व असिस्टेंट सेक्रेटरी अजय चौधरी निर्विरोध हुए थे। इस तरह से टाटा स्टील के एलडी 2 से शैलेश सिंह व सीआरएम से नितेश राज चुनाव जीते हैं। यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट संजय सिंह व असिस्टेंट सेक्रेटरी सरोज सिंह के जितने को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। देर रात यूनियन के 11 पदाधिकारी के लिए 214 कमेटी सदस्यों के बीच चुनाव को प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक जो समीकरण है उससे यही लग रहा है कि अध्यक्ष संजीव चौधरी निर्विरोध चुने जा सकते हैं क्योंकि चुनाव की प्रक्रिया से लेकर देर रात तक किसी ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपने दावेदारी पेश करने की घोषणा नहीं की है। इस तरह से डिप्टी प्रेसीडेंट पद के लिए वर्तमान डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह व पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय या कोक प्लांट के कमेटी सदस्य आर सी झा के बीच टक्कर हो सकती है, हालांकि यह भी तय है कि अरविंद पांडेय या आरसी झा में कोई एक कमेटी सदस्य ही डिप्टी प्रेसीडेंट पद का चुनाव लड़ेंगे। वही यूनियन के खाली पड़े यूनियन के ट्रेजरर पद के लिए उम्मीदवार में अस्सिटेंट सेक्रेट्री अजय चौधरी को फिर लाया जा सकता है क्योंकि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले संजीव चौधरी टीम ने हरिशंकर सिंह के अलग होने के कारण उन्हें इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया था। हरिशंकर सिंह कमेटी सदस्य पद का चुनाव हार गए हैं । पिछले चुनाव में चुनाव पदाधिकारी रह चुके सेफ्टी विभाग की कमेटी सदस्य संतोष सिंह को अजय चौधरी की जगह संजीव चौधरी की टीम असिस्टेंट सेक्रेटरी का उम्मीदवार बना सकते हैं। यूनियन का चुनाव का जो अभी तक का समीकरण है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि अध्यक्ष संजीव चौधरी व महामंत्री सतीश सिंह का फिर से चुनाव जाना तय है।