टीडब्ल्यूयू: भाग्यशाली रहे अरविन्द पांडेय, टॉस में जीते
शिवेश वर्मा, नितेश राज भास्कर राव समेत दर्जन निर्वाचित सदस्य
अध्यक्ष पद को लेकर कांटे की टक्कर
जमशेदपुर, 31 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविन्द पांडेय भाग्यशाली रहे. कोक प्लांट के बैटरी आठ व नौ से उन्होंने निवर्तमान कमेटी सदस्य शशांक मंजर को टाई के बाद टॉस में हराया.
रविवार की शाम करीब सात बजे से चुनाव परिणाम आना शुरू हो गया. पहला परिणाम अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविन्द पांडेय का आया. मतगणना में वे भाग्यशाली रहे. कोक प्लांट के बैट्री आठ व नौ में दो सीट था जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व निवर्तमान डिप्टी प्रेसीडेेंंट अरविन्द पांडेय, निवर्तमान कमेटी सदस्य शशांक मंजर व पूर्व कमेटी सदस्य सीएस झा उम्मीदवार थे. मतगणना में विपक्ष से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अरविन्द पांडेय व सत्ता पक्ष से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजीव चौधरी के समर्थक व शशांक मंजर को बराबर वोट आया, जिसके बाद टॉस कराया गया जिसमें अरविन्द पांडेय भाग्यशाली रहे. उन्होंने टॉस में शशांक मंजर को हराया. सीएस झा कमेटी सदस्य पद के लिए निर्वाचित हुए. उन्होंने अरविन्द पांडेय से अधिक वोट लाया. कोक प्लांट के बैटरी पांच, छ: व सात से निवर्ममान कमेटी सदस्य आर सी झा व उनके समर्थक शशिभूषण पिंगुवा चुनाव जीते. सिन्टर प्लांट से यूनियन के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट शिवेश वर्मा चुनाव जीते. उन्होंने संजीव चौधरी के उम्मीदवार निवर्तमान कमेटी सदस्य संतोष पांडेय को सात मतों से हराया. कोक प्लांट के बैटरी दस व ग्यारह से संजीव चौधरी के समर्थक विभाष शुक्ला चुनाव जीते. एक सीट पर विवेक कुमार जीते. निवर्तमान कमेटी सदस्य विश्वजीत विश्वास चुनाव हार गए. निवर्तमान कमेटी सदस्य भास्कर राव, आरएमएम से गोपाल लाल, सिन्टर प्लांट से अविनाश कुमार चुनाव जीत गए. निवर्तमान कमेटी सदस्य मंजीत सिंह की भी चुनाव जीतने की सूचना है.