टीडब्ल्यूयू: आज मिलेगा नामांकन पत्र, एक हजार रुपये लगेंगे शुल्क

अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसीडेंट व महामंत्री पद के लिए दस हजार, वाइस प्रेसीडेंट, असिस्टेंट सेक्रेट्री व ट्रेजरर के लिए 5-5 हजार जमा होंगे
जमशेदपुर, 24 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर अरविन्द पांडेय टीम व संजीव चौधरी टीम ने कर्मचारियों के बीच प्रचार-प्रसार पर जोर लगा दिया है. वहीं चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह ने नेतृत्व में चुनाव कमेटी ने चुनाव कराने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को चुनाव लडऩे वाले उम्मीवारों के लिए नामांकन पत्र बिकेंगे. प्रत्येक उम्मीदवार को एक हजार रुपये में नामांकन पत्र खरीदना होगा.
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर चुनाव लडऩे उम्मीदवारों के बीच रविवार को नामांकन पत्र बिकेंगे. उम्मीदवारों को पिछली बार की तरह एक-एक हजार रुपये में नामांकन पत्र खरीदना होगा. यूनियन में रविवार सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक व दोपहर तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी. नामांकन पत्र खरीदने के लिए उम्मीदवारों को टाटा स्टील कंपनी से मिले गेटपास को दिखाना होगा. चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह ने शनिवार को एक सूचना जारी कीङ कमेटी सदस्यों के चुनाव के बाद पदाधिकाकारी का चुनाव स्टीलेनियम सभागार में होगा. यूनियन के अध्यक्ष, डिप्टी प्रेसीडेंट व महामंत्री पद के लिए नामांकन शुल्क के लिए 10 हजार जबकि वाइस प्रेसीडेंट व असिस्टेंट सेक्रेट्री व ट्रेजरर पद के लिए पांच-पांच हजार रुपये शुल्क लगेगा. उम्मीदवारों को नगद राशि जमा करनी होगी. इस बार के चुनाव के लिए 1200 नामांकन पत्र छपवाए गए हैं.
————-
टाटा स्टील में बनाए जाएंगे 170 बूथ
टाटा वर्कर्स यूनियन का 31 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर टाटा स्टील कंपनी परिसर में अलग-अलग विभगा में 170 बूथ बनाए जाएंगे. चुनाव के दौरान सभी कर्मचारिय�

Share this News...