सत्ता पक्ष एक साथ करेंगे घोषणा, विपक्ष का आरओ उम्मीदवार घोषित
जमशेदपुर, 7 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन के सत्ता पक्ष व विपक्ष का शुक्रवार को चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन होगा जिससे यह साबित हो जाएगा कि चुनाव पदाधिकारी व कमेटी किस पक्ष के उम्मीदवार बनेंगे. जिस पक्ष की बैठक में अधिक कमेटी सदस्य भाग लेेंगे उनके पक्ष के चुनाव पदाधिकारी व कमेटी के उम्मीदवार जीत की पूरी उम्मीद के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. शुक्रवार की शाम सत्ता पक्ष ने साकची स्थित गंडक रोड स्थित स्टील सिटी क्लब हाउस में बैठक बुलायी है, जिसमें टीम की ओर से आरओ पद के उम्मीदवार समेत छह सदस्यीय उप चुनाव समिति के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. सत्ता पक्ष से सीआरएम के कमेटी सदस्य उम्मीदवार होंगे. वहीं विपक्ष ने भी शाम में ही बिष्टुपुर क्यू रोड में बैठक बुलायी है जिसमें चुनाव पदाधिकारी पद के उम्मीदवार संतोष सिंह के नाम की घोषणा के बाद कमेटी के छ: सदस्यों की घोषणा करेंगे. सत्ता पक्ष व विपक्ष ने शाम साढ़े सात बजे बैठक बुलायी है जिससे कमेटी सदस्यों को अपना चेहरा छुपाने की जरूरत नहीं बल्कि किस गुट हैं उसमें अपना चेहरा खुल कर दिखलाना होगा. सत्ता पक्ष व विपक्ष ने कमेटी सदस्यों को बैठक में भाग लेने की अपील की.
——————–
12 या 16 जनवरी को हो सकता है आरओ पद का चुनाव
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव पदाधिकारी व कमेटी का चुनाव 12 या 16 जनवरी को हो सकता है. सत्ता पक्ष व विपक्ष ने अपनी-अपनी टीम के उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर ली है.
टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान के अनुसार चुनाव से पहले चुनाव पदाधिकारी व कमेटी का गठन किया जाता है. चुनाव पदाधिकारी व छ: सदस्यों की कमेटी चुनाव प्रक्रिया की घोषणा करते हैं. इसके बाद यूनियन के 214 कमेटी सदस्यों का चुनाव कराया जाता है. 214 निर्वाचित कमेटी सदस्यों से 11 पदाधिकारियों के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बीच चुनाव कराया जाता है. उनकी देख-रेख में सभी निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण होगा. उप चुनाव समिति ही सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की भी जांच करेगी, इसलिए आरओ का पद काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि माना जा रहा है कि जिस टीम का आरओ विजयी होगा, उस टीम के जीत का प्रतिशत भी बढ़ जाएगा. कई कमेटी मेंबर मकर संक्रांति, पोंगल और टुसू पर्व मनाते हैं और पर्व मनाने के लिए कई कमेटी मेंबर अपने पैतृक निवास को जाते हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यदि 12 जनवरी को आरओ का चुनाव नहीं हुआ तो मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी को होना तय माना जा रहा है. जिस दिन आरओ चुनाव होगा उसके 18 दिन बाद यूनियन चुनाव होगा.
—————
आज फिर होगी कमेटी मीटिंग
शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे यूनियन की फिर कमेटी मीटिंग बुलायी गई है जिसमें छ: जनवरी को हुई कमेटी मीटिंग की सम्पुष्टि की जाएगी. कमेटी मीटिंग के बाद यूनियन नेतृत्व उपश्रमायुक्त को पत्र भेज कर आगामी चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग करेंगे. इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी के चुनाव की घोषणा की जाएगी.
——————
जात-पात नहीं, गुण दोष के आधार पर करें वोट: भास्कर राव
टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी सदस्य भास्कर राव ने कहा कि आज भी कर्मचारियों व कमेटी सदस्यों को अपने विवेक का इस्तेमाल कर निर्णय लेने की जरूरत है. लोकतंत्र में जितना जाति और धर्म के आधार पर निर्णय लेना जितना घातक है उतना ही घातक बिना गुण दोष का विचार किए किसी ग्रुप के सारे उम्मीदवारों को वोट दे देना है .