रेलवे के दो लोको पायलट की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, *चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां स्टेशन की घटना

*रेल ईंजन बदलने के दौरान मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस के चपेट में आये दोनों लोको पायलट*

*चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में पदस्थापित थे दोनों लोको पायलट डीके सहाना और मोहम्मद अख्तर आलम*

*रेल मंडल मुख्यालय के रेलकर्मियों में शोक की लहर*

चक्रधरपुर रेल मंडल अंर्तगत आने वाले राजखरसवां स्टेशन में दो लोको पायलट की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मारे गए लोको पायलट का नाम डीके सहाना और मोहम्मद अख्तर आलम है। दोनों चक्रधरपुर रेल मंडल में पदास्थापित थे। घटना राजखरसवां के डीई नंबर 22 में रात 12:18 में घटी। इस घटना से पूरे चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार सुबह दोनों शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों लोको पायलट ट्रेन से नीचे पटरी पर उतरकर रेल इंजन बदलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान दूसरी रेल लाइन में तेज रफ्तार में आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ने दोनों लोको पायलट को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय रेल कर्मियों ने दोनों लोको पायलट को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले आए जहां डाक्टर द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद दोनों के शव को रेलवे अस्पताल के शवगृह में रखा गया था। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमण्डल अस्पताल लाया गया है।

Share this News...