जमशेदपुर । कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों के बाद इस बार होली का नजारा देशभर में अलग अलग थी। एक और कुछ राज्यों में कल ही होली मनाई गई जबकि कुछ राज्यों में कल भी होली की धूम रही और आज भी धूमधाम से होली मनाई जा रही है। लोग बिल्कुल दहशत के साए से दूर होली मना रहे हैं। बच्चे जमकर मस्ती कर रहे हैं। वहीं बाजारों में भी जमकर खरीद बिक्री हो रही है। देशभर में करीब 20 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। इस बार देश में दो दिन मनाई जा रही है। नई दिल्ली और कुछ अन्य इलाकों में कल यानी 18 मार्च को ही होली मन गई। जबकि यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में आज होली मन रही है। देखा जाए तो कोरोना (Corona) के साए में बीत दो साल के बाद इस बार लोग खुल कर होली खेल रहे हैं। इसके साथ ही खुल कर होली की खरीदारी (Holi Purchase) भी हुई है। तभी तो इस साल होली पर 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान बिक गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है। चीनी सामानों का हुआ बहिष्कार
कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सोंथालिया का कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष होली के त्योहारी सीजन में 30 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। उनका कहना है कि इस बार देश भर में 20 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का व्यापार हुआ। एक और बात हुई कि इस बार चीनी सामान का न केवल व्यापारियों ने बल्कि आम लोगों ने भी पूर्ण बहिष्कार किया।यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है क्योंकि लोगों ने होली पर जो भी सामान खरीदा वह भारत में ही बना था। होली पर जिन सामानों की ज्यादा बिक्री हुई, उनमें देश में ही निर्मित हर्बल रंग एवं गुलाल, पिचकारी, ग़ुब्बारे, चंदन , पूजा सामग्री, परिधान आदि थे। इसके अलावा मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट आइटम्स, फूल एवं फल, कपड़े, फ़र्निशिंग फैब्रिक, किराना, एफएमसीजी प्रोडक्ट, कंज्यूमर ड्युरेबल्स सहित अन्य अनेकों उत्पादों का बड़ा व्यापार भी हुआ।