रांची, : तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उन्हें पद से हटा दिया है और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार को तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उनके सहयोगी लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी की टीम को मीरा सिंह के यहां से एक डायरी मिली थी. इसमें बालू के अवैध कारोबार की डिटेल्स मिली थी. आठ मोबाइल भी बरामद किया गया था. लाल मोहित नाथ शाहदेव के घर से 15 लाख से अधिक कैश और जमीन के कारोबार से जुड़े दस्तावेज मिले थे.
मीरा सिंह के यहां से ईडी को क्या मिला था
प्रवर्तन निदेशालय ने जब 21 मार्च को तुपुदाना ओपी स्थित मीरा सिंह के कार्यालय में छापेमारी की, तो एक डायरी मिली थी. इसमें अवैध बालू के कारोबार में शामिल लोग, ट्रकों एवं लेन-देन का ब्योरा दर्ज है. इस दौरान उनके आवास से आठ मोबाइल भी जब्त किए गए थे. इतना ही नहीं, अधिकारियों के अलावा अवैध धंधों में लिप्त लोगों के साथ व्हाट्सएप चैट की भी डिटेल्स ईडी को मिली है.