विक्रम सिंह हत्याकांड में टुनटुन सिंह तमाड़ से गिरफ्तार

जमशेदपुर 3 मई संवाददाता जिला पुलिस की टीम ने जुगसलाई कैलाश रेजीडेंसी होटल के मालिक के बेटे विक्रम सिंह हत्याकांड में एबी पैलेस होटल के मालिक पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी के पति , ठेकेदार टुनटुन सिंह उर्फ सतेंद्र सिंह उर्फ ओम प्रकाश को तमाड़ से गिरफ्तार कर लिया है। इसे टीम जमशेदपुर लेकर आ रही है हालांकि पुलिस अभी इस बात से इंकार कर रही है .
हत्याकांड के मामले में विक्रम सिंह के भाई अधिवक्ता अमर प्रताप सिंह के बयान पर जुगसलाई थाना में टुनटुन सिंह उर्फ सतेंद्र सिंह और अन्य के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही विक्रम सिंह के शव का दाह संस्कार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परिजनों के द्वारा पार्वती घाट में देर रात किया गया है। शव को टीएमएच से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया था जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के द्वारा उसके निवास स्थान जुगसलाई लाया गया शव के पहुंचते ही माहौल काफी गमगीन था और परिवार के लोग पत्नी बच्चे रिश्तेदार सभी का रो रो कर बुरा हाल था शव यात्रा में पहुंचे लोगों और अन्य सगे संबंधियों द्वारा परिवार को ढढास दिया जा रहा था। पुलिस के द्वारा उसके घर के आसपास और इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी गई थी मालूम हो कि 2 मई की रात को एबी पैलेस होटल में रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर टुनटुन सिंह और उसके सहयोगी के द्वारा विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से टुनटुन सिंह फरार चल रहा था पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतलें आदि बरामद किया है वहीं पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है मालूम हो कि 2 मई की रात को होटल एबी पैलेस में टुनटुन सिंह अपने ट्रांसपोर्टर संधि राजेश सिंह और आदित्यपुर के एक साथी के साथ बैठकर के शराब पी रहे थे इसी बीच राजेश सिंह ने फोन कर अमर प्रताप सिंह को बुलाया था अमर प्रताप सिंह अपने साथ भाई विक्रम सिंह और संजू को साथ ही पैलेस होटल ले गया था जहां रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ टुनटुन सिंह के द्वारा अमर प्रताप सिंह पर गोली चलाई गई परंतु राजू सिंह और संजू ने विफल कर दिया तब अचानक टुनटुन सिंह ने विक्रम सिंह की पसली पर सटाकर गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गए और उसकी मौत हो गई घटना के बाद पुलिस ने टुनटुन सिंह की पत्नी अनीता देवी राजीव सिंह के परिवार जनों को और अन्य को हिरासत में ले रखा है पुलिस के द्वारा टुनटुन सिंह के खास महल स्थित घर की भी तलाशी ली गई बताया जाता है कि रुपए का लेन देन का मामला विक्रम के चाचा शत्रुघ्न सिंह के साथ था शत्रुघ्न के साथ टुनटुन सिंह की गहरी दोस्ती हैं शत्रुघन सिंह अपने भतीजों के मार्फत टुनटुन से पैसा निकालने के लिए इस्तेमाल किया था।

Share this News...