तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस मण्डप सभागार में महामना मालवीय एवं कविवर अटल जी की जयंती पर साहित्य सेवी सम्मान – २०२१, सांस्कृतिक संध्या सह लिट्टी भोज का कल शाम आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी मुरलीधर केडिया ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य अरुण कुमार तिवारी, संचालन मानद महासचिव श्प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ महामना एवं अटल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन ,पुष्पार्पण तथा राजेन्द्र राज के सरस्वती वंदना से हुई ।
तत्पश्चात् श्रीमती प्रिया दत्ता, सुश्री सानवी दत्ता एवं सुपर्णा राउत के मनमोहक नृत्य तथा राजेन्द्र राज, निलाम्बर चौधरी, आशिष कुमार तथा सनत सरकार (तबला वादक) के कई सुमधुर गीतों के बाद प्रत्येक वर्ष होने वाले सम्मान समारोह के अन्तर्गत सर्वप्रथम शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं साहित्यकार श्री हरिबल्लभ सिंह ‘आरसी ‘ को थावे विद्यापीठ , गोपालगंज द्वारा विद्यासागर की मानद उपाधि प्रदान किये जाने पर पुष्पमाला, शॉल, सम्मान पत्र, श्री फल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर नागरिक अभिनन्दन किया गया ।
इसके बाद शहर के दो साहित्यकार श्रीमती वीणा पाण्डेय ‘ भारती ‘ और अजय प्रजापति को उनके हिन्दी भाषा , साहित्य एवं संस्कृति के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिये वर्ष २०२१ का साहित्यसेवी सम्मान प्रदान किया गया । इसके अन्तर्गत पुष्प माला, शॉल, श्री फल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ₹ ११,१११/- की नगद राशि दी जाती है ।
इस अवसर पर राँची विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जंग बहादुर पाण्डेय, अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. अंगद तिवारी, साहित्यकार दिनेश्वर प्र. सिंह ‘ दिनेश ‘, तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका, न्यासी गुहाराम, खजांची लाल मित्तल, कोषाध्यक्ष विमल जालान, कार्यकारिणी सदस्य विद्यासागर लाभ, ओम प्रकाश अग्रवाल, डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. त्रिपुरा झा , यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ,डॉ. अजय कुमार ओझा, डॉ. संजय पाठक ‘सनेही’, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ ,अशोक पाठक ‘स्नेही’, सुरेश चन्द्र झा, कन्हैया सिंह ‘सदय’, डॉ. संध्या सिन्हा, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, डॉ. उदय प्रताप हयात , मंजू ठाकुर, विजय भूषण, विन्ध्यवासिनी तिवारी, हरिहर राय चौहान, उषा झा, गीता तिवारी, वरुण कुमार, प्रतिभा प्रसाद, वरुण प्रभात, बलविन्दर सिंह समेत करीब ३०० लोगों की जबर्दस्त उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सामुहिक लिट्टी भोज का भरपुर आनन्द लिया ।
***