, उम्मीदवारों को दिए गए चुनाव चिन्ह, प्रचार में जुटे उमीदवार , दो पूर्व प्रधान को वोट डालने से किया वंचित
जमशेदपुर 21 सितंबर संवाददाता : टुईलाडुगरी कलगीधर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है चुनाव संचालन समिति के कन्वीनर रंजीत सिंह के द्वारा दो उम्मीदवारों सुखराज सिंह राजा और रंजीत सिंह फौजी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। सुखराज को छतरी छाप और रंजीत सिंह फौजी को तराजू छाप दिया गया उम्मीदवारों के द्वारा अपने पक्ष में मतदाताओं को वोट देने की अपील भी की जा रही है चुनाव की तिथि को लेकर आगामी रविवार को चुनाव संचालन समिति और उम्मीदवारों के बीच बैठक होगी जिसमें चुनाव की तिथि पर फैसला होगा रंजीत सिंह का कहना है कि चुनाव को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलेगा और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग रखेगा साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की भी मांग की जाएगी उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान जसवीर सिंह पदरी और उसके भाई दलबीर सिंह को वोट देने से वंचित कर दिया गया जिसका मुख्य कारण जसवीर सिंह पर ढाई लाख रुपए बकाया है जो चेक दिया गया है उस पर जांच चल रही है वही दलबीर सिंह पर 15 लाख 14 हजार रुपए का हिसाब किताब स्पष्ट नहीं है जिसके लिए ऑडिटर ने जानकार से खाते की जांच करने की सलाह दी है रंजीत सिंह ने बताया कि कुल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था स्कूटनी में 5 सही पाए गए जिनमें सुखराज सिंह राजा रंजीत सिंह फौजी कुलदीप सिंह बुगे हरदीप सिंह और दर्शन सिंह काले थे। कुलदीप हरदीप और दर्शन सिंह सुखराज के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिए कुल मतदाता 622 है 13 नाम अवैध पाए गए जिन्हें रद्द कर दिया गया है कुल 609 वोटर हैं जिनके द्वारा मत का प्रयोग कर प्रधान का चुनाव किया जाएगा चुनाव संचालन समिति के संयोजक रंजीत सिंह दीदार सिंह है और कमेटी में हरदीप सिंह सतपाल सिंह चरणजीत सिंह चरणजीत सिंह गांधी और रतन सिंह है।