टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कर्मचारी यूनियन की बैठक आज बारा स्थित यूनियन कार्यालय में यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पदाधिकारी और कार्यकारणी के सदस्यों ने 9 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन, नए ज्वाइनिंग एसोसिएट से जुड़े बहुत सारे मुद्दे, क्वार्टर अलॉटमेंट के साथ मजदूर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और जल्द ही प्रबंधन के साथ बैठ कर इनके निदान की ओर अग्रतर करवाई करने का आग्रह अपने अध्यक्ष से किया, अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनने के पश्चात प्रबंधन के साथ ग्रेड वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए महामंत्री अमन सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमिटी का निर्माण किया, जो निम्नलिखित है अमन सिंह(महामंत्री), सचिदानंद( उपाध्यक्ष), रमेश चौधरी(कोषाध्यक्ष), त्रिदेव सिंह(कमिटी मेंबर) साथ ही अध्यक्ष जी ने सभी को बताया कि ये टीम प्रबंधन से ग्रेड से जुड़ी सभी विषयों पर वार्ता करेंगी और जल्द से जल्द मजदूर से जुड़े इस गंभीर विषय के निदान पर पहल करेंगी, अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने बताया कि नए बहाल हुए 84 कर्मचारियों के साथ जल्द यूनियन एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन करेंगी, साथ ही उन्होंने कहा की पुराने मामले जो प्रबंधन के पास लंबित है वैसे सभी विषयों पर यूनियन गंभीर है और उच्च स्तर पर वार्ता कर समस्या का समाधान करने की दिशा में पहल होगा।
आज की बैठक में अमन सिंह, संजीव कुमार सिंह, दिनेश कुमार, सचिदानंद, एस बी राणा, राकेश सिंह, रंजन मिश्रा, आर रवि, अनीश झा, रमेश चौधरी, त्रिदेव सिंह, प्रमोद उपाध्याय, मनोज सिंह, बी डी सिंह उपस्थित थे।