टीएसपीडीएल के ठेकाकर्मी होंगे स्थायी, सर्कुलर जारी

जमशेदपुर, 23 जनवरी (रिपोर्टर) : टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में ठेका मजदूरों को स्थायीकरण किया जाएगा। इसे लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। 23 मार्च 1998 व 24 जनवरी 2003 को हुए समझौते के मुताबिक कंपनी में वर्षों से कार्यरत ठेका मजदूरों को स्थायी रोल पर रखने की बात है। स्थायीकरण से पूर्व क्या-क्या आवश्यक शर्त है इसे लेकर कंपनी के महाप्रबंधक -एचआरएम एंड सेफ्टी अनंत रामाकृष्णन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसे लेकर कंपनी प्रबंधन ने एक स्थायी रोल पर रखने वाले ठेका मजदूरों के लिए एक प्राथमिकता श्रेणी बनाई है जिसमें मजदूरों को काम करने में दक्ष होना आवश्यक बताया गया है। मजदूर का प्रदर्शन बेहतर हो तथा उसके खिलाफ कंपनी के आचार संहिता को लेकर कोई शिकायत नहीं हो। उक्त ठेका मजदूर का कंपनी में कम से कम तीन साल का कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो। कार्य के दौरान कंपनी प्रबंधन की ओर से सुरक्षा, नैतिकता या फिर काम को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो। कंपनी में ठेका मजदूर का कम से कम 80 फीसद उपस्थिति हो। स्थायीकरण को लेकर ठेका मजदूरों का पहले लिखित परीक्षा होगी, उसमें उत्तीर्ण होने पर फिर मौखिक जांच होगी। इन सभी प्रक्रिया से गुजरने वाले मजदूरों को स्थायी किया जाएगा।

Share this News...