टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड के ठेका मजदूरों को एकबार फिर निराशा हाथ लगी है। ठेका मजदूरों के स्थायीकरण के लिए चयन परीक्षा आयोजित करने के पहल को झटका लगा है। प्रबंधन से सीनियर मैनेजर कृष्णा और यूनियन से अध्यक्ष के सलाहकार त्रिदेव सिंह परीक्षा की अनुमति के लिए अनुमंडलाधिकारी से मिले। प्रबंधन ने परीक्षा कराने पर एसओपी भी प्रशासन को सौंपा। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने अनुमति देने के मामले को देखने की बात कही। इसतरह एकबार फिर ठेका कर्मियों को स्थायीकरण के लिए परीक्षा का इंतजार करना पड़ेगा। स्थायीकरण के आस में करीब 400 ठेका मजदूर 10-15 वर्षों से ठेका मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं।