अधिकतम 79,746 और न्यूनतम 45,682 रूपये मिलेंगे
जमशेदपुर, 27 सितंबर : टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड ( टीएसडीपीएल) में वित्तीय वर्ष 2020-21 का बोनस समझौता हो गया। कंपनी प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता में 17 प्रतिशत बोनस पर समझौता हुआ। समझौते के मुताबिक कंपनी के जमशेदपुर समेत देश भर के अलग अलग स्थित 7 प्लांट के कुल 600 कर्मचारियों को अधिकतम 79,746 रूपये और न्यूनतम 45,682 रूपये मिलेगा। टीएसडीपीएल का प्लांट जमशेदपुर के अलावे कोलकाता, कलिंगानगर, फरीदाबाद, पंतनगर, चेन्नई और टाड़ा में भी प्लांट है। टीएसडीपीएल वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने बताया कि 4 अक्तूबर तक कर्मचारियों के खाते में बोनस का पैसा चला जाएगा।
बोनस समझौता में अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, डिप्टी प्रेसीडेंट दिनेश कुमार, महामंत्री अमन कुमार, अध्यक्ष के सलाहकार त्रिदेव सिंह,संजीव कुमार, सहायक सचिव अनीश झा, बीडी सिंह, वाइस प्रेसीडेंट सचिदानंद, बीएस राणा, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, कमेटी सदस्य शशि भूषण मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, उपेन्द्र राय, राजेश कुमार, राजन मिश्रा ने हस्ताक्षर किया। वहीं प्रबंधन की ओर से एमडी अब्राहम स्टीफंस, वाइस प्रेसीडेंट सेल्स ओमप्रकाश, जीएम अश्विनी कुमार, चीफ एचआरआईआर शुभमय मजूमदार, शेखर झा, मुकुंद भट्ट ने हस्ताक्षर किया।
अस्थायी कर्मियों के स्थायीकरण पर बनी सहमति
इसके साथ ही बोनस समझौते में सबसे खास बात अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण के लिए भी सहमति बनी है। लिखित परीक्षा लेकर जल्द स्थायीकरण किया जाएगा।