अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गोली मारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में हमलावर को खुले बालों में देखा जा सकता है. हालांकि, ये तस्वीरें पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में हो रही चुनावी रैली पर हमले के वक्त की नहीं हैं, जब हमला किया गया था. पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाने वाले हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है, जो बेथल पार्क नाम की जगह का रहने वाला है.

बेथल पार्क एक गांव है, जो पेनसिल्वेनिया राज्य में ही स्थित है. घटनास्थल ये से गांव 40 मील दक्षिण में है. डोनाल्ड ट्रंप पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह राज्य के बटलर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. ट्रंप की तरफ गोली चलाई गई, जो उनके कान को छूते हुए निकल गई. इस हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने तुरंत हमलावर को ढेर कर दिया. हमलावर के पास से एआर-स्टाइल राइफल भी बरामद हुई है

Share this News...