चांडिल : नीमडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के संस्थापक सदस्य सह प्रथम प्रधानाध्यापक स्व0 जगत नारायण मिश्रा का शोकसभा बुधवार को विद्यालय प्रांगण में रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान सह पूर्व शिक्षक वैद्यनाथ महतो के अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस अवसर पर दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उनके योगदान को याद कर उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई. स्व0 जगत नारायण मिश्रा का निधन मंगलवार की शाम रघुनाथपुर स्थित आवास में हुआ. शोकसभा को संबोधित करते हुए वैद्यनाथ महतो ने कहा कि विद्यालय की स्थापना में स्व0 जगत नारायण मिश्रा का अतुलनीय योगदान है. स्वयं प्रधानाध्यापक होते हुए उन्होंने विद्यालय के भवन निर्माण के लिए श्रमिक बनकर भी कार्य किया. वे स्कूल के अच्छा बुनियाद निर्माण में जिस प्रकार योगदान दिया है उसी प्रकार बच्चों की भविष्य निर्माण पर गुणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा में भी जोर देते थे. उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए स्व0 जगत नारायण मिश्रा की मार्गदर्शन को आत्मसात कर चलने की आवश्यकता है. शिक्षक जगत नारायण मिश्रा के निधन के साथ ही नीमडीह प्रखंड में उत्कृष्ट शिक्षा जगत का एक अध्याय समाप्त हो गया.
इस अवसर पर रघुनाथपुर के ग्राम प्रधान सह पूर्व शिक्षक वैद्यनाथ महतो, अदारडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, अमूल्य महतो, डॉ0 चंद्रमोहन गोराई, पंसस प्रतिनिधि सुभाष महतो, अवनी दास, दिवाकर दास, अमीर दास, रमापति महतो, निताई गोप, शीतांशु कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नितिन कुमार सिन्हा, सहायक शिक्षक सुबोध कुमार सेठ, ललिता गोराई, पम्पा प्रधान, बलराम सिंह, विनोद टुडु, पुजा कुमारी, श्यामसुंदर महतो, रश्मि सुल्तानिया, रवि हांसदा, हिमांशु कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.